18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बटन दबाकर विद्युत रोशनी का किया शुभारंभ

दीपावली के पर्व पर शहर में नगर पालिका द्वारा कस्बे के सभी मुख्य बाजारों, चौराहों पर विद्युत रोशनी व स्वागत गेट लगाकर जगमग किया। शहर में शनिवार को लोगों की रोशनी देखने को भीड़ उमड़ी।  

less than 1 minute read
Google source verification
बटन दबाकर विद्युत रोशनी का किया शुभारंभ

बटन दबाकर विद्युत रोशनी का किया शुभारंभ

मालपुरा. दीपावली के पर्व पर शहर में नगर पालिका द्वारा ंकस्बे के सभी मुख्य बाजारों, चौराहों पर विद्युत रोशनी व स्वागत गेट लगाकर जगमग किया। शहर में शनिवार को लोगों की रोशनी देखने को भीड़ उमड़ी। नगर पालिका में संत मोती गिरीजी महाराज द्वारा स्विच ऑन कर विद्युत रोशनी का शुभारंभ किया गया।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक सुशील मान,पालिकाध्यक्ष आशा नामा, थानाधिकारी कैलाश विश्नोई, ब्लॉक अध्यक्ष रामदेव बैरवा,पालिका उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल, डीआर छोगालाल गुर्जर सहित पार्षद मोजूद रहे। पालिकाध्यक्ष नामा ने कहा कि दीपावली के अवसर पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। मंदिरो को भी सजाया गया है। नामा ने कहा कि दिवाली पर कस्बे में पालिका संबंधित किसी भी परेशानी होने पर तुरंत अवगत करावे। शहर मे कानून व्यवस्था बनाए रखनें को लेकर पुलिस अधिकारी रात को शहर में पैदल गश्त करतें रहै।

सिद्ध चक्र महामण्डल अनुष्ठान के लिए सजा डोम, तैयारी जोरों पर
निवाई. शांतिनाथ दिगम्बर जैन अग्रवाल मंदिर में आर्यिका विज्ञाश्री माताजी के सानिध्य में 30 अक्टूबर से 9 नवम्बर तक आयोजित होने वाले श्रीसिद्ध चक्र मण्डल विधान की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। जिसमें सभी इन्द्र इन्द्राणियां बैठकर सिद्धों की महाआराधना करेंगे। जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला ने बताया कि अष्टान्हिका महापर्व को लेकर नव दिवसीय श्रीसिद्ध चक्र मण्डल विधान की रुपरेखा की तैयारियों के अन्तर्गत आकृषक डोम पांडाल बनाया जा रहा है।


जिसमें सैकडों इन्द्र इन्द्राणियां एवं सभी पूजार्थी भाग लेकर पुण्यार्जन करेंगे। महामण्डल विधान की पूजा अर्चना अनुष्ठान विधानाचार्य ब्रह्मचारी जिनेश चीकू भैया जयपुर समपन्न करायेंगे। कार्यक्रम को लेकर सुशील जैन, महेन्द्र चंवरिया, सुनील भाणजा, विष्णु बोहरा, पार्षद महेन्द्र सारसोप, नितिन छाबड़ा, दिनेश ङ्क्षगदोडी, मोहनलाल चंवरिया, कजोड़मल जैन सहित कई लोग जुटे हुए है।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग