
पचेवर के स्याह गांव में घटनास्थल पर पुलिस व ग्रामीण।
पचेवर. थाना क्षेत्र के स्याह गांव में शुक्रवार दोपहर खेत पर काम कर रहे एक किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक गोपाल लाल जाट ने घटनास्थल पहुंच कर जानकारी ली। उपनिरीक्षक ने बताया कि बजरंग लाल (48 ) वर्ष पुत्र पांचूराम कुम्हार खेत में काम कर रहा था। जहां पर अचानक आई जोरदार बारिश व गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिर गई।
इससे बजरंग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से परिजन शव घर पर ले आए। जहां पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं घटना की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हो गए। जब पुलिस ने परिजनों व अन्य ग्रामीणों को शव का पोस्टमार्टम के लिए पचेवर स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाने की बात कही तो ग्रामीण भडक़ गए। ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि जब तक प्रशासन के उच्चाधिकारी व विधायक घटनास्थल पर आकर उचित मुआवजे की घोषणा नहीं करेंगे, तब तक शव को नहीं उठाएंगे। पुलिस ने बताया कि अधिकारियों व विधायक को फोन पर सूचना दे दी गई हैं।
करंट से विवाहिता की मौत
टोडारायसिंह. कस्बे स्थित रेलवे स्टेशन कॉलोनी में शुक्रवार को करंट से विवाहिता की मौत हो गई। थाना प्रभारी उदय सिंह ने बताया कि मृतका रेलवे स्टेशन कॉलोनी निवासी सीमा देवी (35) पत्नी पोलू माली है। वह सुबह खेत पर पानी की मोटर चलाने गई थी। इस दौरान बटन दबाते समय शरीर में करंट दौड़ गया। अचेत अवस्था में उसे सामुदायिक चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
घायल ने तोड़ा दम
निवाई. राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पेट्रोल पंप के सामने ट्रक को ठीक करते समय जैक फिसल जाने से ट्रक के नीचे काम कर रहे मिस्त्री के दब जाने से वह घायल हो गया, जिसको जयपुर रैफर किया गयाथा। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि असलम (30) पुत्र शहरउद्दीन निवासी निवाई ट्रक के टायर में ग्रीस कर रहा था। जिस के दौरान जैक फिसल जाने से वह टायर के नीचे दब गया।
युवक की मौत पर शोक की लहर दौड़ी
मालपुरा. अपने चाचा की अस्थियां विसर्जन करने गए युवक की हरिद्वार में विद्युत करंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। युवक की मौत के समाचार मिलते ही उपखण्ड के कड़ीला ग्राम पंचायत के भगवानपुरा गांव में शुक्रवार को शोक की लहर दौड़ गई। घटना के अनुसार अवधेश शर्मा (36 ) पुत्र स्व. राधेश्याम शर्मा अपने चाचा के निधन के बाद उनकी अस्थियां विसर्जन करने के लिए परिवार के लोगों के साथ हरिद्वार गया था। जहां स्नान करते समय विद्युत तार के करंट की चपेट में आ जाने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। गौरतलब है कि मृतक युवक के एक पुत्र व पुत्री है तथा युवक के पिता की पूर्व में ही मौत हो चुकी है।
Published on:
30 Jun 2018 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
