
राजस्व कर्मचारियों ने फसल कटाई शिविर का किया बहिष्कार, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
देवली. फसल कटाई प्रयोगों के मानदेय राशि का भुगतान नहीं मिलने से नाराज देवली उपखण्ड के राजस्व कर्मचारी भू-अभिलेख निरीक्षक, पटवारी व कृषि पर्यवेक्षकों ने बुधवार को होने वाले फसल कटाई प्रयोग रबी प्रशिक्षण शिविर का बहिष्कार किया है। इस सम्बन्ध में राजस्व कर्मचारियों ने मंगलवार को देवली तहसीलदार के प्रतिनिधि को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन मेें राजस्व कर्मचारियों ने बताया कि एक दशक से सभी कर्मचारियों को फसल कटाई प्रयोगों का मानदेय का भुगतान नहीं मिल पाया है।
गत 6 माह पूर्व भी राजस्व कर्मचारियों ने प्रशासन को अपनी मांगे बताई थी। इसके बावजूद अभी तक उन्हें मानदेय नहीं मिल पाया। जबकि पिछले वर्ष प्रशिक्षण शिविर के दौरान प्रशासन ने राजस्व कर्मचारियों को मानदेय दिलाने का आश्वासन दिया था। ज्ञापन में चेतावनी दी है कि जब तक मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता, तब तक राजस्व कर्मचारी फसल प्रयोग नहीं करेंगे।
ज्ञापन देने वालों में पटवार संघ अध्यक्ष किशन गर्ग, पंकज जैन, सुशील जैन, कृषि पर्यवेक्षक अध्यक्ष प्रहलाद गुर्जर, राजवीर सिंह हाड़ा, ज्योति कलवार, वीरेन्द्र सिंह मीणा, मुकेश मेघवंशी, योगिता मीणा व भंवरलाल शर्मा समेत राजस्व कर्मचारी शामिल थे।
प्राकृतिक खेती का दिया प्रशिक्षण
मालपुरा. उप निदेशक कृषि जिला परिषद टोंक के तत्वावधान में सहायक निदेशक कृषि कार्यालय की ओर से मंगलवार को उपखण्ड के इंदोली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर दो दिवसीय जीरो बजट प्राकृतिक खेती कृषक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें किसानों को उप निदेशक कृषि अधिकारी कैलाश वर्मा, किसान सुखराम खोखर व कृषि पर्यवेक्षक अनिता सैनी ने किसानों को कम लागत में प्राकृतिक खेती अपनाकर अधिक मुनाफा कमाने का प्रशिक्षण दिया गया।
Published on:
05 Feb 2020 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
