22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

video: कॉलेज खेल मैदान में सुलभ कॉम्पलेक्स के बाद अब स्मारक का निर्माण, एबीवीपी ने नगर परिषद के खिलाफ प्रदर्शन कर कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजकीय महाविद्यालय टोंक के खेल मैदान सआदत पवेलियन में नगर परिषद टोंक की ओर से किए जा रहे पक्के निर्माण कार्यों के विरोध में शुक्रवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीणा को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी कि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो उनकी ओर से धरना दिया जाएगा।    

Google source verification

टोंक. राजकीय महाविद्यालय टोंक के खेल मैदान सआदत पवेलियन में नगर परिषद टोंक की ओर से किए जा रहे पक्के निर्माण कार्यों के विरोध में शुक्रवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीणा को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी कि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो उनकी ओर से धरना दिया जाएगा।


छात्र संघ टोंक के अध्यक्ष दिनेश देवंदा एवं एबीवीपी के जिला संयोजक धाराङ्क्षसह गुर्जर, अजय डोई ने ज्ञापन में बताया कि राजकीय महाविद्यालय टोंक के सामने सआदत पवेलियन टोंक की भूमि में नगर परिषद टोंक की ओर से पूर्व में सुलभ कॉम्प्लेक्स बनाया जा चुका है। अब हाल ही में शहीद स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। एबीवीपी ने इसे अतिक्रमण बताते काम रोकने की मांग की।

इससे पहले कार्यकर्ता कॉलेज से रैली निकालते हुए जिला कलक्ट्रेट पहुंचे। छात्र संघ टोंक के अध्यक्ष दिनेश देवंदा एवं अभावविप के जिला संयोजक धाराङ्क्षसह गुर्जर, अजय डोई ने बताया कि सआदत पवेलियन टोंक राजकीय महाविद्यालय टोंक का खेल मैदान है, जिसमें बिना कॉलेज प्रशासन की अनुमति से सुलभ कॉम्प्लेक्स बना दिया गया।


वहीं हाल ही में शहीद स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा खेल मैदान में क्रिकेट एकेडमी की ओर से से दो पक्के कमरों का निर्माण भी किया हुआ है। उन्होंने अतिक्रमण हटाकर खेल मैदान की पूरी जमीन कॉलेज को सौंपने की मांग की। ताकि खेल मैदान का स्वरूप नहीं बिगड़े।


शिकायत की है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई
सआदत पवेलियन राजकीय महाविद्यालय टोंक का खेल मैदान है। जिसमें खेलों के अलावा कोई गतिविधि या निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता। इसके लिए कॉलेज प्रशासन या आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा से अनुमति लिया जाना आवश्यक है। नगर परिषद टोंक की ओर से बिना अनुमति निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी शिकायत कई बार जिला कलक्टर व एसडीएम टोंक से की गई है।
बीएल बैरवा, प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय, टोंक

&कॉलेज छात्र संघ टोंक का ज्ञापन मिला है। इसमें कॉलेज खेल मैदान सआदत पवेलियन में बिना अनुमति कार्य किए जाने एवं अतिक्रमण की शिकायत मिली है। इस मामले में मौका देखा जाएगा, जिसके बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी।
शिवचरण मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर, टोंक