टोंक. ग्राम अरनियामाल (बालाजी) मंदिर की जमीन का सीमाज्ञान करवाकर उस पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने कलक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि प्राचीन काल से ही यहां पर हनुमान जी का मंदिर स्थापित होने ने सर्व समाज की मान्यता है। मंदिर के आस पास 50-60 गांव के लोगों की धार्मिक भावना जुड़ी हुई है।
यहां पर आने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं के रहने व खाने के लिए धर्मशाला भी बनी हुई है। मंदि परिसर में एक ट्यूबवेल व कई पेड-पौधे भी लगे हुए है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कुछ लोगों पर आरोप लगाया कि पूर्व में भी इन लोंगो की और से मंदिर परिसर की भूमी पर पक्के निर्माण कर अतिक्रमण कर लिए गए थे, जिसकी शिकायत करने पर प्रशासन की और से कार्रवाई कर अतिक्रमण को हटाया गया था, लेकिन अब फिर से कुछ लोगों की और से वापस पक् के निर्माण कर अतिक्रमण किए जा रहे है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से मंदिर परिसर से अतिक्रमण हटवाने की मांग की है।