18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतिक्रमण ने कम कर दी सडक़ की चौड़ाई, ग्रामीणों ने किया विरोध

दत्तवास से काशीपुरा वाया निवाई-पीपलू तक 39 करोड़ रुपए से 42 किलोमीटर सडक़ का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके तहत साढ़े 5 मीटर चौड़ाई में डामर व सीसी सडक़ तथा इसके अलावा अलग से नाली निर्माण करना है।

3 min read
Google source verification
Road construction

कस्बे में सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से बनाई सडक़।

  • दत्तवास से काशीपुरा वाया निवाई-पीपलू तक 39 करोड़ रुपए से 42 किलोमीटर सडक़ का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके तहत साढ़े 5 मीटर चौड़ाई में डामर व सीसी सडक़ तथा इसके अलावा अलग से नाली निर्माण करना है।

दत्तवास से काशीपुरा वाया निवाई-पीपलू तक 39 करोड़ रुपए से 42 किलोमीटर सडक़ का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके तहत साढ़े 5 मीटर चौड़ाई में डामर व सीसी सडक़ तथा इसके अलावा अलग से नाली निर्माण करना है। आबादी क्षेत्र में जहां जगह नहीं मिलती वहां पंचायत को पत्र लिखकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए सडक़ बनाने का कार्य करना था।

राजनीतिक दबाव का लगाया आरोप

जबकि ठेकेदार मनमर्जी करते हुए साढ़े 5 मीटर की बजाए साढ़े 3 मीटर में ही सडक़ निर्माण कार्य करने में जुटा है। आबादी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर विभाग ने पंचायत को भी नहीं लिखा। ऐसे में पंचायत प्रशासन की अनुमति बिना सडक़ निर्माण कार्य करने से विरोध शुरु हो गया है। ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग पर आबादी के बीच में कुछ लोगों के अतिक्रमण होने व राजनीतिक दबाव के चलते नहीं हटाते हुए कार्य शुरू करने के आरोप लगाया है।

ग्रामीणों ने किया विरोध

कस्बे के रानोली रोड़ से बगड़ी रोड़ की ओर सीमेंटेड सडक़ का निर्माण नियमों के विरूद्ध करना शुरू कर दिया। इसको लेकर ग्रामीणों ने भी विरोध किया। लेकिन ठेकेदार ने कार्य नहीं रोका। ग्रामीणों ने पीपलू उपखंड अधिकारी, ग्राम पंचायत प्रशासन व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं को इसकी शिकायत की है। इसके बाद कार्य रोक दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि बगड़ी रोड़ पर शुरुआत में पक्के मकान के आगे गली में लोगों ने चबूतरे बनाकर अतिक्रमण कर रखा है।

सूचना दिए बिना ही सडक़ निर्माण कार्य शुरू

सार्वजनिक निर्माण विभाग ने पंचायत को अतिक्रमण हटाने की सूचना दिए बिना ही सडक़ निर्माण कार्य शुरू कर दिया। ऐसे में अगर शुरुआत के लोगों के अतिक्रमण हटाकर कम चौड़ाई में सडक़ बनाई जाती है, तो आगे भी उसकी चौड़ाई में सडक़ बनाई जाए। अन्यथा स्वीकृत माप, चौड़ाई अनुसार सडक़ बनाई जाए।

कम चौड़ाई में बनने से होगी परेशानी

साढ़े 5 मीटर के स्थान करीब डेढ़ कम चौड़ाई में सडक़ बनाने का कार्य शुरू करने से परेशानी होगी। ग्रामीणों ने बताया कि यहां से रोडवेज, निजी बसों, वाहनों को घुमाने में भी काफी दिक्कतें होती है। जबकि पीपलू से निवाई जाने के लिए इस सडक़ मार्ग के बनने से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। इतना ही नहीं अनदेखी से पक्के निर्माणों को तो बचाया जा रहा है। वहीं सडक़ निर्माण के दौरान कई स्थानों पर बरसों पुराने पेड़ों को बेतरतीब तरीके काट दिए गए। इससे प्रतीत होता है कि पक्के कब्जे न टूट जाए, भले ही हरियाली नष्ट हो जाए।

विरोध के बाद पंचायत को लिखा पत्र

विरोध के बाद कार्य शुरू नहीं किया गया। साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग को जो कार्य पहले करना था उसे विरोध के बाद ग्राम पंचायत को पत्र लिखकर पीपलू से बगड़ी रोड पर हो रखे अतिक्रमण को हटाने की मांग की गई है।

यह लोग होंगे लाभान्वित

इस मार्ग के बनने से नाथड़ी, पीपलू, बगड़ी, अनवरपुराखेड़ा, रजवास, निवाई, चैनपुरा, सैदरिया, दत्तवास, झिराना, लावा, बोरखंडीकलां, धोली, डिग्गी, मालपुरा आदि क्षेत्र के करीब 2 लाख से अधिक लोग विशेष लाभान्वित होंगे। निर्माण कार्य के दौरान बरसाती नालों पर बड़े पाइप रखते हुए पुलिया बनाने का कार्य भी किया जा रहा है। यह सडक़ मार्ग पूरी तरह जर्जर है। जिसके चलते निवाई से पीपलू 22 किमी की दूरी तय करने में वाहन चालकों को तीन घंटे का समय लग रहा है। गड्ढे इतने गहरे थे कि वाहन चालक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हुए हैं।

&पीपलू में चल रहा सडक़ कार्य कम चौड़ाई में बनाने की सूचना पर कार्य रुकवा दिया है। साथ ही ग्राम पंचायत प्रशासन को पत्र लिखकर आबादी क्षेत्र के अतिक्रमण हटवाए जाने की मांग की है। विभाग अतिक्रमण हटाने को लेकर जेसीबी उपलब्ध करवा देगा।
आशीष वर्मा, सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग पीपलू

&आबादी क्षेत्र में सार्वजनिक निर्माण विभाग ने बिना सूचना के सडक़ निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। अतिक्रमण हटाने को लेकर विभाग का पत्र मिला है। जबकि यह पत्र कार्य शुरू होने से पहले मिलना चाहिए था। अब अतिक्रमणकारियों को नोटिस देने की कार्रवाई की गई है।
राजेन्द्रङ्क्षसह, ग्राम विकास अधिकारी