
मंत्रोच्चार के साथ हुई बाबा रामदेव व शिव परिवार की स्थापना
पीपलू. उपखंड क्षेत्र के चौगाई में सकल बैरवा समाज की ओर से आयोजित बाबा रामदेव एवं शिव परिवार मूर्ति प्रतिष्ठापना समारोह धूमधाम संपन्न हुआ। इस दौरान पंडितों के सान्निध्य में मूर्तियों को अधिवास, महास्नान कराया गया, अग्नि स्थापना व यज्ञाधि हवन के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मूर्तियों की प्रतिष्ठापना की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रशांत बैरवा ने कहा कि धार्मिक समारोह के साथ ही समाज को एक नई चेतना मिलती है। विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य छोगालाल गुर्जर, अनोख देवी चौधरी, अध्यक्षता कर रहे ग्राम पंचायत सरपंच दुर्गा नरेंद्रसिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस दौरान विधायक ने 11 हजार रुपए की राशि दी। इस मौके ग्राम पंचायत उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समिति सदस्य रामबिलास सैनी, राहुल गजवानिया, बोरखंडीकलां सरपंच रामलाल मीणा, चौगाई सरपंच दुर्गा नरेंद्र सिंह, संदेड़ा सरपंच रंगलाल बैरवा, रामेश्वर सैनी, पप्पूलाल बैरवा, बनवाड़ा सरपंच गिर्राज प्रजापत, भोलूराम चौधरी, गोविन्दनारायण काका, रामबक्ष मीणा, राहुल गजवानिया, सोहेला पूर्वसरपंच रामदास बैरवा, हंसराज मीणा सिसोला, भंवरलाल बैरवा, राजेश चौधरी, श्रीराम चौधरी, प्रदीप पारीक आदि मौजूद रहे।
मालपुरा. उपखण्ड के चैनपुरा गांव में स्थित नृसिंह मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम के अन्र्तगत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जाकर मूर्तियां स्थापित की गई। नवकुंडीय यज्ञ के साथ नृसिंह भगवान, रामजानकी, राधाकृष्ण, शिव परिवार, च्यवन ऋषि, सुकन्या, विश्वकर्मा, यम, कुबेर, इंद्र, गरूड़, सिंह, गाय, दिगपाल आदि मूर्तियों की स्थापना की गई। संयोजक रामगोपाल शर्मा ने बताया कि आचार्य राकेश शर्मा के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अग्नि यज्ञ, जलाधिवास, महास्नान आदि के साथ प्राण प्रतिष्ठापना की गई हैं। इस दौरान श्रद्धालु एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
Published on:
17 Jul 2021 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
