19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आबकारी पुलिस की कार्रवाई, 2000 लीटर वॉश सहित 6 भट्टियां की नष्ट

आबकारी विभाग के दल ने पीपलू क्षेत्र के कई गांव में दबिश देकर अवैध रूप से हथकड़ शराब बनाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 2000 लीटर वॉश नष्ट करते हुए मदिरा बनाने के उपकरण जब्त करने की कार्रवाई की है।

less than 1 minute read
Google source verification
आबकारी पुलिस की कार्रवाई, 2000 लीटर वॉश सहित 6 भट्टियां की नष्ट

आबकारी पुलिस की कार्रवाई, 2000 लीटर वॉश सहित 6 भट्टियां की नष्ट

पीपलू. आबकारी विभाग के दल ने पीपलू क्षेत्र के कई गांव में दबिश देकर अवैध रूप से हथकड़ शराब बनाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 2000 लीटर वॉश नष्ट करते हुए मदिरा बनाने के उपकरण जब्त करने की कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार आबकारी दल ने रानोली, इनायतगज, सीतारामपुरा में अवैध हथकढ़ शराब बनाने वाले के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई कर 2000 लीटर वॉश सहित 6 भट्टियों को नष्ट किया है तथा शराब बनाने के उपकरण पीपे, जरीकेन, ड्रम आदि को जब्त किए है। आबकारी निरीक्षक शिल्पी शर्मा ने बताया कि रानोली क्षेत्र में अवैध हथकड़ शराब बनाने का कार्य की सूचना मिली थी।


दबिश के दौरान रानोली निवासी चेतन मीणा पुत्र सायर मीणा के पास तैयार शराब मिलने पर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। कार्रवाई में निवाई टोंक, मालपुरा, देवली आबकारी थाना प्रभारी रामसहाय नारेडा, पृथ्वीराज मीणा, सुरेन्द्र ङ्क्षसह, लक्ष्मण ङ्क्षसह मय जाब्ता रेड में मौजूद थे।

आरोपियों की तस्दीक करने टोंक पहुंची टीम
टोंक. वर्ष 2018 में टोंक में हुए साप्रदायिक गझड़े को लेकर सीआईडी-सीबी की टीम टोंक पहुंची है। यह टीम साप्रदायिक झगड़े में शामिल आरोपियों की तस्दीक करेगी। स्थानीय पुलिस ने झगड़े के बाद आधा दर्जन लोगों को गिरतार किया था। वहीं कई के खिलाफ मामला दर्ज किया था, लेकिन कई आरोपी उससे छूट रहे थे। सीआईडी-सीबी की टीम छूटे हुए आरोपियों की तस्दीक कर उनको दर्ज मामले में शामिल करेगी और फिर गिरतारी होगी। सीआईडी-सीबी के निरीक्षक हनुमानसिंह ने बताया कि पहले पोस्टर जारी किए थे। अब शुक्रवार से स्थानीय पुलिस के साथ आरोपियों की तस्दीक की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग