टोंक. शहर के महादेववाली क्षेत्र में रंगपंचमी पर कोली समाज का शिव मेला भरा गया। मेले मेें कोली समाज के हजारों लोगों ने भगवान शिव के दर्शनकर पूजा अर्चना कर आनंद लिया। रंग पचंमी पर समाज की ओर से शिव मेला गत 100 वर्ष से भी अधिक समय से भरता आ रहा है।
अखिल भारतीय कोली समाज जिलाध्यक्ष लेखराज महावर ने बताया कि मेले में प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों के समाज बंधुओं ने सामाजिक एवं धार्मिक लाभ प्राप्त किया। बालक बालिकाओं ने मेले में चाट पकौड़ी, खेल खिलौने एवं झूलों का आनंद लिया। परिवार सहित लोगों ने शिवालय में शिवजी की पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली की कामना की।
मेले में नवयुवक युवतियों के संबंध, परिचय एवं झोल भरने आदि का प्राचीन रिवाज है। इस मेले की विशेष पहचान है। मेले में राजस्थान के जयपुर, कोटा, भरतपुर, दौसा, अजमेर, सवाईमाधोपुर, अलवर के अलावा इंदौर, भौपाल, दाहोद, ग्वालियर सहित दिल्ली-मुंबई तक से समाज बंधु आए।
मेले में जलपान, छाया एवं स्टॉल की व्यवस्था रही। समाज की ओर से मेले की व्यवस्था के लिए नगर परिषद एवं पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। मेले में कंवरी लाल पटेल, दिनेश बुंदेल, राजेन्द्र महावर, पंकज महावर, चौथमल महावर, हीरालाल आदि ने सहयोग किया।