
दूनी अस्पताल में किसान के शव का पोस्टमार्टम से पहले पंचनामा तैयार करती पुलिस एवं मौजूद परिजन एवं ग्रामीण। दाएं और मृतक किसान रमेशचंद गुर्जर।
Tonk News : दूनी तहसील क्षेत्र के नयागांव गोठड़ा गांव में खेत पर फसल की सिंचाई एवं रखवाली करते समय मंगलवार रात किसान को जहरीले कीड़े ने काट लिया। बुधवार सुबह घर नहीं आने पर परिजन खेत पर गए जहां किसान चारपाई पर मिला। अस्पताल लेकर आने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
थाना एएसआई शंकरलाल यादव ने बताया कि मृतक किसान नयागांव गोठड़ा निवासी रमेश चंद (40) पुत्र प्रभुलाल गुर्जर है। उन्होंने बताया कि किसान रमेश देर शाम खाना खाकर खेत पर फसल कि सिंचाई एवं रखवाली को गया था। इसी दौरान उसे किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया। इस दौरान वह अचैत होकर वही चारपाई पर गिर गया। अक्षर इस प्रकार की घटनाएं खेतों में काम करते हुए किसानों के साथ घटित हो जाती है।
यह भी पढ़ें : जेब में अठन्नी, निकल पड़े कारसेवा में
Published on:
25 Jan 2024 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
