23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान गोष्ठी: किसानों को कृषि की उन्नत तकनीक की जानकारी दे जल संरक्षण का बताया महत्त्व, एक दिवसीय किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन

Kisan Gosthi एक दिवसीय किसान गोष्ठी में किसानों को जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण, कृषि वानिकी में पौधे लगाने एवं कृषि की उन्नत तकनीक की जानकारी दी गई।

2 min read
Google source verification
farmers-conference-briefed-the-advanced-technology-of-agriculture

किसान गोष्ठी: किसानों को कृषि की उन्नत तकनीक की जानकारी दे जल संरक्षण का बताया महत्त्व, एक दिवसीय किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन

निवाई. उपनिदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा टोंक के तत्वावधान में शनिवार को एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किसान सेवा केन्द्र पर किया गया। गोष्ठी में किसानों को जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण, कृषि वानिकी में पौधे लगाने एवं कृषि की उन्नत तकनीक की जानकारी दी गई।

read more: करंट से झुलसने पर बिजली निगम के सहायक अभियंता समेत तीन कार्मिकों के खिलाफ मामला दर्ज

संगोष्ठी में उप परियोजना निदेशक कौशल कुमार सौगाणी, पशु चिकित्सक डॉ. मुकेश जाटव, कृषि मण्डी समिति के लेखाकार बिरधीचन्द बैरवा ने योजनाओं की जानकारी दी। सहायक कृषि अधिकारी कन्हैयालाल बैरवा ने बताया कि शिविर में किसानों दतवास,जामडोली,बहड, भरथला, डांगरथल, नटवाडा,बनस्थली,ललवाडी, सीन्दरा सहित उपखण्ड क्षेत्र के 103 प्रगतिशील कृषकों ने भाग लिया।

read more:जल शक्ति अभियान: नुक्कड़ नाटक से बताया जल का महत्व

पात्र व्यक्तियों को सोलर सिस्टम वितरित
निवाई. स्थानीय ग्राम पंचायत चैनपुरा में विकास अधिकारी रमेशचंद मीणा के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में चयनित पात्र व्यक्तियों को सरपंच हेमलता बेरवा के नेतृत्व में सोलर सिस्टम वितरित किए गए।

सरपंच हेमलता बैरवा ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेवे। ग्राम विकास अधिकारी भंवरसिंह चौहान ने बताया कि प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित 10 गांव के प्रत्येक गांव के 6 परिवारों को सोलर सिस्टम वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रगति प्रसार अधिकारी गिरधारी लाल वर्मा ने भी विचार व्यक्त किए।

read more:सावन की तीज पर डिग्गी कल्याण धणी को धारण करवाया लहरिया

स्वच्छता पखवाड़े में विद्यार्थियों को दिलवाई शपथ
उनियारा . क्षेत्र के देवली राजकीय आदर्श उमावि में नेहरु नवयुवक मण्डल टोंक की ओर से विद्यार्थियों को स्वच्छता पखवाड़े में विद्यालयों एवं आस-पास स्वच्छता रखने की शपथ दिलवाई।

मण्डल देवली के अध्यक्ष मुकलेश मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में मण्डल टोंक जिला युवा समन्वयक किशनलाल जाट, कार्यक्रम समन्वयक शुभन शर्मा, विद्यालय प्राचार्य हरीपाल मीणा, तुलसीराम मीणा, रामअवतार मीणा सहित मण्डल सचिव हेमन्त शर्मा, कोषाध्यक्ष बलराम मीणा, उपाध्यक्ष मानसिंह मीणा, संरक्षक दीवान मीणा सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

read more:video: एडीजी ने माना क्वार्टर निर्माण हुई घोर लापरवाही, गहनता से होगी जांच, नहीं बच पाएंगे दोषी

tonk News in Hindi, Tonk Hindi News

बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग