
किसानों की मांग: राजस्थान के बीसलपुर बांध से नहरों में 18 नवम्बर से छोड़ेंगे पानी
किसानों की मांग: राजस्थान के बीसलपुर बांध से नहरों में 18 नवम्बर से छोड़ेंगे पानी
रबी की फसल में सिंचाई के लिए पानी की जरूरत पडऩे लगी है। किसान भी पानी की मांग लगातार कर रहे हैं। इसके तहत टोंक जिले के माशी और दाखिया बांध से सिंचाई के लिए बुधवार को पानी छोड़ा गया। अब बीसलपुर बांध से पानी 18 नवम्बर से छोड़ा जाएगा।
किसानों की मांग के बाद फसलों में सिंचाई के लिए बीसलपुर बांध से नहरों में पानी छोड़ा जाएगा। इसका निर्णय बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जल वितरण समिति की बैठक में किया गया। इसमें तय किया गया कि फसलों में सिंचाई के लिए 1.586 टीएमसी पानी नहरों में 18 नवम्बर से छोड़ा जाएगा।
इसमें 18 नवम्बर को बायीं और 19 नवम्बर को दायीं मुख्य नहर में पानी छोड़ा जाएगा। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला कलक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने कहा कि बीसलपुर बांध में इस बार पानी की आवक कम हुई है। किसानों को भी फसलों के लिए पानी की आवश्यकता है। ऐसे में उन्हें पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी किसान आपसी समन्वय बनाकर पानी का उपयोग करे। ताकि टेल तक के किसानों को सिंचाई का पानी मिल सके।
मानसून की रही कमी
बीसलपुर बांध परियोजना के अधीक्षण अभियंता वीएस सागर ने बताया कि इस साल मानसून की कमी रही। बीसलपुर बांध के जलग्रहण क्षेत्र में कम बरसात होने के कारण 10.225 टीएमसी पानी ही आया है। गत 4 अक्टूबर को बीसलपुर बांध का गेज 313.76 मीटर तथा भराव 26.631 है। जो पूर्ण भराव क्षमता का 68 प्रतिशत ही था।
62 प्रतिशत ही है पानी
बीसलपुर बांध का गेज मंगलवार सुबह 6 बजे तक 313.31 आरएल मीटर है। इसमें 23.928 टीएमसी पानी है। जबकि बांध का कुल जलभराव 315.50 आरएल मीटर है। इसमें 38.70 टीएमसी पानी भरता है। बांध से वर्षभर के लिए 16.2 टीएमसी पानी पेयजल के लिए आरक्षित है। वहीं 8 टीएमसी पानी सिंचाई के आरक्षित रखा जाता है। शेष पानी वाष्पीकरण व अन्य खर्च में माना जाता है। बीसलपुर बांध में मंगलवार तक कुल जलभराव का 62 प्रतिशत पानी शेष बचा हुआ है।
किसानों ने रखी समस्याएं
बैठक में बासेड़ा सरपंच प्रधान चौधरी, हेमराज जाट, बनेडिया के महावीर शर्मा, शंकरलाल जाट, किसान महापंचायत के प्रदेश महामंत्री रतनाल खोखर, युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर जाट आदि ने कहा कि किसानों को पानी की सख्त आवश्यकता है। ऐसे में तत्काल ही पानी छोडऩे की व्यवस्था की जाए। साथ ही तय स्थानों पर चौकी स्थापित की जाए। ताकि
10 दिसम्बर तक देंगे पानी
बीसलपुर बांध से किसानों को 8 से 10 दिसम्बर तक पानी दिया जाएगा। बीसलपुर बांध की दायीं व बायीं मुख्य नहरों से जिले के टोंक, देवली, उनियारा व टोडारायसिंह उपखंड क्षेत्र की कुल 81 हजार 800 हैक्टेयर भूमि सिंचित होगी।
Published on:
15 Nov 2023 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
