20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

दुकान खुलने से पहले यूरिया खाद के किसानों की लग रही कतार

यूरिया खाद की कमी को लेकर किसानों को अल सुबह से ही खाद की दुकानों के बाहर कतारों में खड़े होना पड़ रहा है।

Google source verification

निवाई. क्षेत्र में यूरिया खाद की कमी को लेकर किसानों को अल सुबह से ही खाद की दुकानों के बाहर कतारों में खड़े होना पड़ रहा है। क्षेत्र में यूरिया खाद वितरण के लिए पुलिस और कृषि विभाग के कर्मचारियों तथा जनप्रतिनिधियों को किसानों की लाइन लगवानी पड़ रही है। यूरिया खाद लेने के लिए क्षेत्र के किसानों के साथ साथ आसपास के जिलों के गांवों के किसान भी उपखंड मुख्यालय पर खाद के लिए कतारों में खड़े नजर आए। शनिवार को यूरिया खाद के लिए शहर में कई दुकानों पर सुबह 7बजे से कतार लग गई।

कन्हैयालाल, धर्मराज, चेतन, नारायण, छोटूलाल, दिलखुश, हनुमान, जगदीश, देवराज सहित कई किसानों ने बताया कि यूरिया खाद की कमी के चलते खाद के लिए भटकना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि चार दिन से लगातार निवाई आने के बाद भी शनिवार को कुछ दुकानों पर यूरिया की बिक्री शुरू हुई है।

किसानों ने बताया कि शनिवार को खिडग़ी, सींदरा, मंडालिया, सोहेला, बरोनी, डांगरथल, चोरपुरा, नला, बस्सी, बारेडा, गोपलपुरा, पीपलिया, बोरदा सहित आस-पास के जिलों के गांवों से किसान यूरिया खाद लेने आए है। झिलाय रोड पर भी यूरिया खाद के लिए एक दुकान पर भीड़ रही, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।

शनिवार को चैनपुरा गांव में एक खाद बीज की दुकान पर यूरिया खाद के किसान सुबह से ही लाइन में खड़े हो गए।खाद बीज की दुकान पर किसानों की ज्यादा भीड़ हो जाने की सूचना पर चैनपुरा सरपंच मदनलाल मीणा ने पुलिस को सूचना दी। सरपंच मदनलाल मीणा, ग्राम विकास अधिकारी भंवरसिंह चौहान, कृषि पर्यवेक्षक पूनम पारीक, हेमराज लांबा, पुलिस कांस्टेबल हंसराज मीणा, पंचायत सहायक सुरेश शर्मा, व्यवस्थापक गोपी मीणा के नेतृत्व में पंचायत और कृषि विभाग के कर्मचारियों के साथ किसानों को कतार में खड़ा कर यूरिया खाद का वितरण करवाया गया।

कतार में हुई धक्का-मुक्की

पीपलू. ग्राम सेवा सहकारी समिति पीपलू पर 670 यूरिया उर्वरक के कट्टे वितरित किए गए। ग्राम सेवा सहकारी समिति पर खाद के कट्टे शुक्रवार देर रात्रि को आए, जिनको शनिवार को कृषि पर्यवेक्षक रामकल्याण यादव की मौजूदगी में प्रति राशन दो-दो कट्टे के हिसाब से वितरित किए गए। हालांकि यूरिया वितरण की सूचना जैसे ही किसानों को मिली तो समिति के गोदाम पर सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी। जहां किसानों को कतार में लगाकर बारी-बारी से यूरिया उर्वरक का वितरण किया गया। इस दौरान कतार में काफी धक्का मुक्की भी देखने को मिली।

दुकान खुलने से पहले लग रही भीड़
टोडारायसिंह. सहकारी समितियों में पर्याप्त खाद की आपूर्ति नहीं होने से किसानो को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे में कुछ कृषि सेवा केन्द्र पर खाद की आपूर्ति की गई। जहां कृषि पर्यवेक्षक बस्सी कन्हैयालाल नरूका, दाबड़दुम्बा से धन्नालाल धाकड़, कवंरावास से रामैश्वर कुम्हार, मोर से प्रहलाद कुम्हार, मेहरू से यादराम बैरवा व कूकड़ से सरिता चौधरी की देखरेख में किसानो को कतार में खड़ा करवा कर जारी टोकन के तहत खाद वितरण किया गया।

बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़