
पुलिसकर्मियों से की मारपीट, आरोपी पिता सहित दो पुत्र गिरफ्तार
बनेठा. उनियारा पुलिस के साथ मारपीट करना आरोपियों को उस समय भारी पड गया। जब बनेठा पुलिस ने सोमवार देर शाम आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनियारा थाने मे दर्ज प्रकरण के जांच अधिकारी व बनेठा थाना प्रभारी नरेंद्र ङ्क्षसह राजावत ने बताया कि 25 जून को उनियारा थाना प्रभारी भोपाल ङ्क्षसह, एएसआई रतन लाल मीणा मय जाब्ता क्षेत्र में गश्त पर थे।
इस दौरान सूचना मिली कि ऑनलाइन ठगी करने वाले उनियारा थाना क्षेत्र के उदयपुरिया निवासी देशराज मीणा पुत्र हरजी राम मीणा अभी घर पर आया हुआ है। इसके खिलाफ उनियारा पुलिस थाने में भी शिकायते है। इस पर उन्हें गिरफ्तार करने थाना प्रभारी भोपाल ङ्क्षसह मय जाब्ते के देशराज के घर पहुंचे। जहां पर आरोपी पिता पुत्रों द्वारा थाना प्रभारी एवं जाप्ते के साथ मारपीट की गई।
इसके बाद सात नामजद आरोपियों के खिलाफ उनियारा थाना प्रभारी भोपाल ङ्क्षसह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में बनेठा थाना अधिकारी को जांच सौंपी गई थी। इसमें सोमवार देर शाम कार्रवाई करते हुए बनेठा थाना पुलिस ने तीनों आरोपी उदयपुरिया निवासी हरजी राम पुत्र सावंत राम मीणा एवं उसके पुत्र राजेंद्र पुत्र हरजी राम मीणा, दिलकुश पुत्र हरजीराम मीणा को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
रास्ते के अतिक्रमण को हटाया।
देवली. पनवाड़ में मंगलवार को राजस्व टीम ने रास्ते के अतिक्रमण को हटाया। बुधवार को भी बास लक्ष्मणा ग्राम में अतिक्रमण हटाया जाएगा। तहसीलदार रवि कुमार मीणा ने बताया कि पनवाड़ में रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर शिकायत दर्ज थी।
इस पर राजस्व टीम गठित कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में सीमा ज्ञान के बाद जेसीबी मशीन चला कर अतिक्रमण हटाया गया। इससे बंद प्रचलित रास्ता खुल गया। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार रविकुमार, नायब तहसीलदार देवली, एलआईआर सत्यनारायण, पटवारी सुशील कुमार, चांदली व सांवतगढ़ पटवारी, पनवाड़ पुलिस चौकी प्रभारी बद्रीलाल समेत ग्रामीण मौजूद थे।
Published on:
28 Jun 2023 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
