हत्या के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार
निवाई. गांव सूरज के खेड़ा में हुई एक जने की हत्या के आरोप में डीएसपी संदीप सारस्वत के निर्देशन में थानाधिकारी नरेश कंवर के नेतृत्व में पिता व पुत्र को 24 घण्टे में गांव गुंसी से गिरफ्तार कर लिया।
हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुट गई है। ज्ञात रहे कि मृतक की हत्या के मामले में चाचा और चचेरा भाई गिरफ्तार हुआ है। सदर थानान्तर्गत सूरज के खेडा गांव में गत 29 मार्च की रात को रामसहाय पुत्र कानाराम व बलबीर पुत्र रामसहाय ने खेत में पानी पिलाने की बात को लेकर नरेन्द्र उर्फ पप्पूलाल के साथ मारपीट कर दी थी।
जिससे वह गंभीर घायल हो गया था। उपचार के दौरान गुरुवार को नरेन्द्र उर्फ पप्पूलाल बैरवा की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद मृतक के पुत्र बन्टी बैरवा ने हत्या का मामला दर्ज कराया था। पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज के आदेशानुसार टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई।
टीम ने आरोपी रामसहाय बैरवा पुत्र कानाराम बैरवा व बलवीर उर्फ बन्ना बैरवा पुत्र रामसहाय बैरवा निवासी सूरज का खेड़ा थाना निवाई सदर को गांव गुंसी से गिरफ्तार कर लिया।