28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया के क्षेत्र में खाद की किल्लत

पुलिस निगरानी में बंटा खाद

less than 1 minute read
Google source verification
सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया के क्षेत्र में खाद की किल्लत

सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया के क्षेत्र में खाद की किल्लत


दूनी. तहसील मुख्यालय दूनी में खाद लेने को लेकर गुरुवार को क्षेत्र के किसान महिला-पुरुषों को दो जगह घंटों कतार में लग मशक्कत कर खाद लेनी पड़ी। इस दौरान रिमझिम बारिस के चल रहे दौर के चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि दूनी की दो दुकानों पर आए खाद के बैग लेने को लेकर उमड़ी भीड़ में किसानों को पहले तो कस्बे के कीर मोहल्ला स्थित कृषि कार्यालय पर घंटों कतार में लगकर टोकन लेना पड़ा, इसके बाद दुकानों पर लगी लम्बी कतारों में घंटों खड़े रहकर नम्बर आने के बाद खाद मिलने पर घरों को लौटे।
पलाई. कस्बे की निजी फर्म पर युरिया उर्वरक का वितरण किया गया। कृषि पयवेक्षक थैलेन्द्र सिंह व भंवरलाल जाट ने बताया कि युरिया खाद का एक-एक कट्टा वितरित किया गया। गुरुवार सुबह 6 बजे से ही किसान निजी फर्म के गोदाम पर पहुंच गए। साढ़े 11 बजे युरिया उर्वरक के एक-एक कटटा प्रति किसान वितरण शुरू किया गया। वहीं भीड को देखते हुए उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया। बाद में किसानों के द्वारा खाद को लेकर गोदाम पर हगांमा कर दिया। वहीं पुलिस व कृषि अधिकारियों ने खाद बाटना बंद कर दिया गया। हगांमे के चलते हुए करीब एक घंटे तक खाद का गोदाम को बंद कर रखा था। पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता आने के बाद दोबारा गोदाम खोलकर खाद वितरण शुरू किया गया।