20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्र के साथ त्योहारी सीजन शुरू, करोड़ों के कारोबार की आस

नवरात्र के साथ ही त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। इस बार 10 करोड़ के कारोबार होने की उम्मीद है। ऐसे में व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं। वहीं दीपावली के पर्व पर सर्वाधिक सजावट के सामान की खरीद होती है।  

less than 1 minute read
Google source verification
नवरात्र के साथ त्योहारी सीजन शुरू, करोड़ों के कारोबार की आस

नवरात्र के साथ त्योहारी सीजन शुरू, करोड़ों के कारोबार की आस

टोंक. नवरात्र के साथ ही त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। इस बार 10 करोड़ के कारोबार होने की उम्मीद है। ऐसे में व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं। वहीं दीपावली के पर्व पर सर्वाधिक सजावट के सामान की खरीद होती है।

मकान में रंगाई-पुताई व डेकोरेशन के साथ कई नए सामान लाए जाते हैं। इसमें फर्नीचर अहम होने लगा है। हर घर में फर्नीचर अब खास पसंद बनने लगे हैं। ऐसे में त्योहारी सीजन के फर्नीचर बाजार में उछाल की उम्मीद है। बाजार में 10 हजार से लेकर डेढ़ लाख तक का सोफा व अन्य ्रपकार के फर्नीचर बनाए गए हैं।


सोफा व गद्दों की मांग
फर्नीचर का चलन जोरों पर है। घर में सजावट का मुख्य सामान शुरू से ही फर्नीचर रहा है। अब फर्नीचर आधुनिकता के हिसाब से बनने लगा है। पहले लकड़ी की टेबल-कुर्सी ही मुख्य थी। अब फर्नीचर में सोफा और गद्दों की मांग है।
फारुख खान, दुकानदार टोंक

लोहे से हल्का होता है
दिनों-दिन फर्नीचर की मांग बढ़ती जा रही है। इसका कारण है कि यह लोहेे से हल्का और खूबसूरत होता है। लोहे के मुकाबले लकड़ी के फर्नीचर ज्यादा आकर्षित करते हैं। दीपावली पर इसकी मांग अब बढ़ गई है।
महावीरप्रसाद, दुकानदार टोंक

बाजार में आ गया उछाल
दीपावली का पर्व घर को सजाने का पर्व है। इस खुशियों भरे पर्व पर लोग घर की सजावट पर खास ध्यान देते हैं। मकान में रंग-रोगन के साथ लाइटों से सजावट का चलन लगातार बढ़ रहा है। इससे बाजार में उछाल आ गया है।
सुभाष सोनी, दुकानदार टोंक

नवरात्र से खरीद शुरू
&एक महीने पहले से ही दुकानदारों ने दीपावली के सीजन की तैयारी कर ली है। उम्मीद है दीपावली का सीजन दुकानदारों के लिए बेहतर होगा। लोगों ने पहले नवरात्र से ही खरीद भी शुरू कर दी है। ताकि भीड़ में वे खरीद नहीं करें।
पुनित जैन, दुकानदार टोंक


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग