
शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग
निवाई. झिलाय रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र के सामने शुक्रवार की अलसुबह शॉर्ट सर्किट से किराने की दुकान में भीषण आग लगने से आठ लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूत्रों के अनुसार किराने की दुकान से निकल रही आग की लपटों और धुंआ को देखकर मॉर्निंग वॉक निकले लोगों ने दुकान मालिक को मोबाइल पर आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही कैलाशमल सौभागमल जैन फ र्म के मालिक दुकान सौभागमल जैन की चाबी लेकर पहुंचे। दुकानदार के आते ही लोगों की सहायता से दुकान का शटर ऊंचा कियाए तो पूरी दुकान आग की लपटों में घिरी हुई थी, जिस पर थानाधिकारी अजय कुमार और अग्निशमन वाहन को सूचना दी गई। सूचना पर थानाधिकारी एवं अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग से दुकान में रखा किराणे का पूरा सामान और डीफ्रीज जलकर राख हो गए। भीषण आग से दुकान की पट्टियां दरक गया। पीडि़त दुकानदार सौभागमल जैन ने बताया कि दो दिन पूर्व ही दीपावली की सफ ाई कर दुकान में कलर करवाकर दीपावली की खरीदारी के लिए सामान का स्टॉक किया था। दुकान में करीब आठ लाख रुपए का सामान मौजूद था, जो आग में जलकर खाक हो गया है। दुकान में आग विद्युत शार्ट सर्किट से ही लगी है।
Published on:
22 Oct 2021 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
