मालपुरा. मुख्यालय पर बुधवार को त्रिपुरानगर आवासीय कॉलोनी सदरपुरा रोड बृजलालनगर में सुविधा क्षेत्र की भूमि में रखी अवैध निर्माण सामग्री को हटवाकर अतिक्रमण मुक्त किया गया।
अधिशासी अधिकारी राजपाल बुनकर ने बताया कि समस्त कॉलोनीवासी त्रिपुरा नगर सदरपुरा रोड बृजलालनगर की ओर से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था कि उक्त कॉलोनी में श्योजीराम माली पुत्र पन्नालाल माली द्वारा सुविधा क्षेत्र की भूमि पर अवैध सामग्री डालकर अतिक्रमण कर रखा है। इसको हटाने के लिए नगरपालिका की ओर से श्योजीराम माली को नोटिस जारी किया गया था, किन्तु फिर भी अतिक्रमण नहीं हटाया। इस पर अतिक्रमण हटवाया जाकर कॉलोनी की सुविधा क्षेत्र की भूमि को कॉलोनीवासियों को सुपुर्द किया गया। इस दौरान प्रियांश विजय कनिष्ठ अभियन्ता, राजेश कुमार जमादार, गृहरक्षक दल उपस्थित रहे।