
संयम स्वर्णिम महोत्सव में उमड़े श्रद्धालु, जैन भजन प्रतियोगिता के पहले चरण का हुआ शुभारम्भ
निवाई. स्थानीय अग्रवाल जैन मन्दिर में गणिनी आर्यिका विशुद्ध मति के मंगल आशीर्वाद से संचालित विशुद्ध वर्धनी महिला मण्डल के तत्वावधान में आयोजित श्री विशुद्ध स्वर सरताज भजन प्रतिस्पर्धा के तहत जैन भजन प्रतियोगिता का पहला चरण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मंच प्रभारी विमल जौला ने बताया कि शुरुआत मुख्य अतिथि अग्रवाल जैन मन्दिर के अध्यक्ष महावीर प्रसाद माधोराजपुरा एवं मंत्री अशोक जैन सिरस ने फीता काटकर उद्घाटन किया। अहिंसा के पुजारी भगवान महावीर स्वामी केचित्र का अनावरण चित्रा देवी, नरेश जैन सोगानी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन अनिता जैन, त्रिलोक जैन एवं संजय सोगानी लुहारा द्वारा किया। जौंला ने बताया कि विशुद्ध मति के 50 वें संयम स्वर्णिम महोत्सव के उपलक्ष्य पर पिंकी कठमाणा ने मंगलाचरण करके कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में मंच प्रभारी विमल जौला ने आर्यिका विशुद्ध मति एवं विशुद्ध वर्धनी महिला मण्डल के 2016 में आयोजित चातुर्मास की महिमा की जानकारी दी। जैन भजन प्रतियोगिता के प्रथम चरण में लगभग 110 प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिसमें प्रथम जितेश गिन्दोडी, द्वितीय नीता बिलाला एवं तृतीय स्थान पर हेमा जैन पहले चरण का विजेता रहे। विजेता प्रतियोगियों का विशुद्ध वर्धनी महिला मण्डल ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
मंत्री महावीरप्रसाद पराना ने रविवार को आयोजित विश्व णमोकार दिवस को अपने-अपने क्षेत्र में धूमधाम से मनाने की अपील की। इस अवसर पर मंडल की अध्यक्षा शशी जैन लुहारा, मंत्री पिंकी कठमाणा, कोषाध्यक्ष रितु चंवरिया, हेमा जैन, सावित्री जैन, अनिता बहड़, मोना पहाड़ी, उषा जैन, कविता भाणजा, दिव्या सिरस, सिप्पी सिरस, सीमा जैन, मोना पाटनी, रेणू जैन, मधु जैन, सिम्पल जैन, ममता गिन्दोडी, रीना पहाड़ी, ज्योति छाबड़ा, संगीता जैन, सानू जैन, मेना जैन, मीनाक्षी भाणजा, रिंकू बहड़, निकिता पहाड़ी, अन्तिमा जैन, ललिता जैन, सीमा गिन्दोडी, ममता भाणजा, रेखा जैन एवं इन्द्रा झिलाय सहित कई मंडल की पदाधिकारी मौजूद रही। कार्यक्रम में मंदिर अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन, मंत्री अशोक जैन सिरस, जैन , बंटी कठमाणा, विमल सोगानी, राकेश कठमाणा, चेतन जैन, विमल बड़ागाव, संजय जैन, नरेश हतोना एवं सुरेश जैन सहित कई प्रतिभागी मौजूद थे।
Published on:
23 Dec 2018 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
