23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीमार बालक का उपचार कराने जा रहे परिजनो की कार गाय से टकराकर पलटी, तीन महिलाओं सहित पांच जने हुए घायल

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को एम्बुलेंस 108 से देवली चिकित्सालय में भर्ती करवाया।

2 min read
Google source verification
Car accident

बंथली. जयपुर-कोटा राजमार्ग के बंथली बायपास के पास कार गाय से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई। तीन महिला व एक बालक सहित पांच जने घायल हो गए।

बंथली. जयपुर-कोटा राजमार्ग के बंथली बायपास स्थित विजयगढ़ चौराहे के पास शनिवार को जयपुर से कोटा की ओर जा रही कार गाय से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई।

उसमें सवार तीन महिला व एक बालक सहित पांच जने घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को एम्बुलेंस 108 से देवली चिकित्सालय में भर्ती करवाया।

पोल्याड़ा पुलिस चौकी प्रभारी राजेन्द्र यादव ने बताया कि घायलों में संदोली जिला सोलन (हिमाचलप्रदेश) निवासी सुशीला (50) पत्नी नसीबचन्द लवाना, कांता (40) मनोहरलाल लवाना, प्यारी (35) पत्नी जीतराम लवाना, सुभाष (12) पुत्र मनोहर लवाना व महेन्द्र (50) पुत्र भुरूदयालचन्द लवाना है।

उन्होंने बताया कि सभी घायल एक ही परिवार के थे ओर सभी हिमाचल प्रदेश से बालक सुभाष का देवली में उपचार करवाने आए थे इसी दौरान विजयगढ़ चौराहे पर अचानक मार्ग पर गाय आने से उनकी कार पलट गई।

टै्रक्टर-ट्रॉली की टक्कर से मौत

निवाई. बनास नदी में काम करने वाला मजदूर की शनिवार को टै्रक्टर-ट्रॉली की टक्कर से मौत हो गई। बरोनी थाना प्रभारी हीरालाल ने बताया कि बजरी के ककराज पेडे पर काम करने वाला लाडू (53) पुत्र प्रेमा कीर निवासी गोल डूंगरी के बजरी भरने जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी।

इससे वह गम्भीर घायल हो गया, जिसको सआदत अस्पताल में भर्ती कराने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बरोनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जोखिम में जान, परिषद अनजान

टोंक. नगर परिषद ने गत दिनों आई बरसात के बाद जाम नाले की खुदाई तो करा दी, लेकिन इसकी मरम्मत एक सप्ताह बाद भी नहीं कराई। ऐसे में खुले नाले तथा उसमें निकले हुए सरियों से लोगों को खतरा बना हुआ है।

ये नाला पांच बत्ती पर स्थित गत 28 जून को आई बरसात से जाम हो गया था। ऐसे में पांचबत्ती क्षेत्र में पानी भर गया था। नगर परिषद ने जेसीबी से इसे खुदवाया और पानी का निकास किया,

लेकिन इसकी मरम्मत नहीं की गई। ऐसे में मलबे में निकले सरिए लोगों की परेशानी बने हुए हैं। जबकि ये मार्ग शहर का व्यस्तम मार्ग है। दिनभर लोगों की आवाजाही बनी रहती है।