24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्यार्थी नहीं दे पाए सवालों के सही जवाब, डीईओ का नाम मालूम नहीं, कलक्टर सूबेसिंह!

एक विद्यार्थी डीईओ का नाम नहीं बता पाया वही दूसरे ने जिला कलक्टर का नाम सूबेसिंह यादव बताया।

2 min read
Google source verification
inspection

टोंक. पीपलू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक खुशीराम रावत ने प्रार्थना सभा के दौरान निरीक्षण किया।

टोंक. पीपलू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक खुशीराम रावत व अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी सीताराम साहू ने प्रार्थना सभा के दौरान निरीक्षण किया।

इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रावत ने विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान समेत अन्य सवाल पूछे। इस बीच एक विद्यार्थी डीईओ का नाम नहीं बता पाया वही दूसरे ने जिला कलक्टर का नाम सूबेसिंह यादव बताया।

अन्य सवालों के जवाब में विद्यार्थी महज पुलिस अधीक्षक का नाम ही सही बता सके। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी रावत ने शैक्षणिक स्तर के साथ सामान्य ज्ञान की जानकारी भी नियमित देने के निर्देश दिए।

बलखण्डिया निवासी दिव्यांग को विद्यालय में प्रवेश में आनाकानी की शिकायत पर प्रधानाचार्य से उसे प्रवेश देने के निर्देश दिए।

शिक्षा अधिकारियों ने मौके पर ही दिव्यांग को नोटबुक, पेन, बैग, गणवेश आदि की व्यवस्था भी नि:शुल्क करवाई। बालिका विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था संतोषप्रद पाई गई। पेयजल समस्या के समाधान को लेकर प्रधानाचार्य को आवश्यक कार्रवाई का
भरोसा दिलाया।


स्वच्छता का दिलाया संकल्प
निवाई. अखिल भारतीय स्वास्थ्य एवं शोध संस्थान विश्वविद्यालय की ओर से माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर झिलाय में प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरूकता रैली निकाली गई।


मीडिया प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि स्वच्छता रैली को प्रधानाचार्य राजेन्द्र टेलर ने बालको को स्वच्छता का संकल्प दिलाते हुए रवाना किया। प्रधानाचार्य टेलर ने कहा कि आगामी चरण में सार्वजनिक स्थलों का सफाई अभियान चलाया जाएगा।

प्राथमिक प्रभारी विजय सिंह राजावत ने कहा कि स्वच्छता को अपनाकर सच्चे भारतीय नागरिक होने एवं देश सेवा का संकल्प लेें। रूरल मैनेजमेन्ट के शोधार्थी कार्तिक गौतम ने स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी।

इस दौरान चित्रकला प्रतियोगिता में मीनल साहू ने प्रथम, सलोनी विजय द्वितीय एवं धनवीर प्रजापति ने तृतीय, निबन्ध प्रतियोगिता में हर्षिता विजय प्रथम, नौरती चौधरी द्वितीय तथा सीमा यादव व मोनिका गुर्जर ने तृतीय स्थान, वंशिका गौतम, सुमन गुर्जर व दृष्टि गौतम का सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।