24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माता, पिता व एक भाई की मौत के बाद परिवार में बचे एक युवक ने भी शर्ट से फंदा लगा मौत को लगाया गले

पुलिस ने बताया कि युवक ने समीप रखे लोहे बक्से पर चढकऱ फंदा लगाया। इस दरम्यान कमरे का गेट भी खुला था।

2 min read
Google source verification
Suicide

देवली. राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गोपीपुरा गांव में शनिवार शाम फंदा लगाकर 24 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली।

देवली. राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गोपीपुरा गांव में शनिवार शाम फंदा लगाकर 24 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। देवली पुलिस के एएसआई रामलाल ने बताया कि मृतक राजेन्द्र पुत्र मोहनलाल रैगर निवासी गोपीपुरा है।

उन्होंने बताया कि मृतक अविवाहित है तथा मजदूरी करता था, वह अत्यधिक शराब पीने का आदी बताया जा रहा है। शनिवार दोपहर डेढ़ बजे वह शराब का सेवन कर घर पर आया। इस दौरान उसने अपनी ही शर्ट का फंदा लगाकर जान दे दी।

पुलिस ने बताया कि युवक ने समीप रखे लोहे बक्से पर चढकऱ फंदा लगाया। इस दरम्यान कमरे का गेट भी खुला था। झूलते दिखने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक के माता, पिता व एक भाई की पूर्व में मौत हो चुकी है।


टै्रक्टर की टक्कर से एक की मौत
निवाई. बनास नदी में काम करने वाला मजदूर की शनिवार को टै्रक्टर-ट्रॉली की टक्कर से मौत हो गई। बरोनी थाना प्रभारी हीरालाल ने बताया कि बजरी के ककराज पेडे पर काम करने वाला लाडू (53) पुत्र प्रेमा कीर निवासी गोल डूंगरी के बजरी भरने जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी।

इससे वह गम्भीर घायल हो गया, जिसको सआदत अस्पताल में भर्ती कराने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बरोनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तीन महिला सहित पांच घायल
बंथली. जयपुर-कोटा राजमार्ग के बंथली बायपास स्थित विजयगढ़ चौराहे के पास शनिवार को जयपुर से कोटा की ओर जा रही कार गाय से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई।

इससे उसमें सवार तीन महिला व एक बालक सहित पांच जने घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को देवली चिकित्सालय में भर्ती कराया।

पोल्याड़ा पुलिस चौकी प्रभारी राजेन्द्र यादव ने बताया कि घायलों में संदोली जिला सोलन (हिमाचलप्रदेश) निवासी सुशीला (50) पत्नी नसीबचन्द लवाना, कांता (40) मनोहरलाल लवाना, प्यारी (35) पत्नी जीतराम लवाना, सुभाष (12) पुत्र मनोहर लवाना व महेन्द्र (50) पुत्र भुरूदयालचन्द लवाना है।


उन्होंने बताया कि सभी घायल एक ही परिवार के थे तथा सभी हिमाचल प्रदेश से बालक सुभाष का देवली में उपचार कराने आए थे। इसी दौरान विजयगढ़ चौराहे पर अचानक मार्ग पर गाय आने से उनकी कार पलट गई।


इंजन में हाथ आने से किसान घायल
लाम्बाहरिसिंह. रुपाहेली गांव के समीप बने फार्म हाउस में शनिवार शाम कुएं पर इंजन चलाते समय हाथ इंजन में आने से किसान गम्भीर घायल हो गया। घायल मालपुरा वार्ड नम्बर 6 निवासी मजीद है।