
खाने के पैकिट
जयपुर/टोंक
प्रधानमंत्री के जयपुर में हुए जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर शनिवार सुबह जिलेभर से लाभार्थी व भाजपा कार्यकर्ता रवाना हुए। बूंदी क्षेत्र से गुजर रहे लाभान्वितों के भोजन-पानी की व्यवस्था शहर के समीप माता वैष्णोदेवी मन्दिर के पास की गई। भोजन भी बूंदी से ही बनाकर यहां भेजा गया। हालांकि बसों में पानी के केम्पर, डिस्पॉजल गिलास आदि रखे गए। खाने के पैकिट लाभार्थियों व कार्यकर्ताओं को उपलब्ध कराए गए। इनमें कचोरी, आलू की सब्जी, मिठाई, बिस्किट व पूड़ी शामिल थे।
पैकिट सडक़ किनारे फैंक दिए
लाभार्थियों ने पैकिट खोलते ही सब्जी में व अन्य खाद्य सामग्री में बदबू आने की शिकायत की। महिलाओं ने तो यहां तक कह दिया कि ऐसी सब्जी खाकर बीमार थोड़े ही पडऩा है। कुछ ने नजर बचाकर पैकिट सडक़ किनारे फैंक भी दिए। टोंक के लाभार्थियों के लिए गुंसी के पास भोजन व पानी की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही लाभार्थियों को विभाग की ओर से योजना से सम्बन्धित सामग्री बांटी गई। जिससे कि पता लग सके कि उसे किस योजना से लाभान्वित किया गया है।
अधिकारियों की मनुहार, लाभार्थी फिर हुए सवार
जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर अलसुबह ही अधिकारी-कर्मचारी लाभार्थियों के घरों पर पहुंच गए। उन्हें अन्य योजनाओं का लाभ पहुंचाने व मार्ग में बारातियों समान सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया। मनुहार के बाद कुछ लाभार्थी तो किसी के परिजन घरों से निकले। कई ने खेती-बाड़ी के दिन होने से जाने में असमर्थता जता दी। एक-एक को घरों से ढूंढ-ढूंढकर लाने के फेर में बसें आधे से एक घंटे तक खड़ी रहीं। लक्ष्य के मुताबिक लाभार्थियों को ले जाने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों में होड़ लगी रही।
अलग किस्म की मेथी डालने से हुआ ऐसा
सब्जी में बदबू आने की शिकायत बूंदी के लाभार्थियों व कार्यकर्ताओं ने मौके पर खड़े बूंदी नगरपरिषद चैयरमैन महावीर मोदी से की। इस पर मोदी ने बताया कि हलवाई से पूछने पर सामने आया कि सब्जी में डाले गए गर्म मसाले में एक ऐसी किस्म की मैथी डाल दी गई, जिससे सूंघने पर बदूब सा अहसास होता है।
Published on:
08 Jul 2018 03:53 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
