
आग से 79 ट्रॉली चारा समेत कृषि उपकरण जले
देवली. उपखंड क्षेत्र के थांवला कल्याणपुरा गांव में खेत एवं बाड़ों में लगी आग से आधा दर्जन से ज्यादा किसानों की करीब 80 ट्रॉली पशुचारा एवं कृषि उपखण्ड के सामान जलकर राख हो गए। आग लगने की सूचना पर देवली एवं केकड़ी से दमकल पहुंची। इस दौरान दमकल के साथ नासिरदा पुलिस थाना एवं ग्रामीणों ने आग बुझाने में मदद कर आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों ने थांवला कल्याणपुरा गांव में आग की सूचना फायर बिग्रेड देवली व केकडी जिला अजमेर को दी।
नासिरदा थानाधिकारी ओम प्रकाश मौका स्थल पहुंचे। पुलिस ने बताया कि आग बाबूलाल, नानूलाल, नन्दलाल, दिनेश, नवरतन आदि के दो बीघा भूमि में बने बाडों में लगी। बाड़ों में बन्धे मवेशियों की रस्सियां काटकर सुरक्षित निकाला गया। ऐसे में देवली व केकडी फायर बिग्रेड से पानी की बौछार की गई व ग्रामीणों के इंजन व मोटरों से पानी सप्लाई की गई। इससे आग को आगे बढऩे से रोककर काबू पाया गया।
मौका रिपोर्ट मुताबिक बाबूलाल गुर्जर के बाड़े में रखी 20 ट्रॉली ज्वारा, 200 सिचांई पाइप, चारा मशीन, इंजन, पम्प सेट, लकडिय़ां, नानू लाल गुर्जर के बाड़े में रखा 30 ट्रॉली ज्वारा चारा, 280 सिचांई पाइप, चारा मशीन, टयुबवैल मोटर, विद्युत केबल व पाइप, 4 ट्रॉली चारा, नन्दलाल माली के बाड़े में रखा 2 ट्रॉली चारा, नवरतन माली का 9 ट्रॉली चारा, दिनेश माली का 8 ट्रॉली चारा, हरलाल माली का 5 ट्रॉली चारा, ज्वारा माली का ईंधन व किशनलाल जाट का एक ट्रॉली चारा व ईंधन आदि जला है।
बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी
उनियारा. पुलिस ने अवैध रूप से बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ चालक को गिरफ्तार किया है।अलसुबह एएसआई केसरलाल चौधरी नैनवां रोड पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली आी दिखाई दी। रोकने का इशारा करने पर चालक उसे भगाना ले गया। ऐसे में ट्रॉली पलट गई। चालक रामकेश माली निवासी बनेठा भागने लगा, जिसे गिरफ्तार कर ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर ली।
Published on:
31 Oct 2022 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
