टोंक. कठमाणा में एक किसान के बाड़े में आगजनी से 2 ट्रॉली पशुओं का चारे सहित कई अन्य सामान जलकर राख हो गए। वहीं आगजनी में एक पालतू श्वान जिंदा जल गया। कठमाणा सरपंच गणेशलाल चौधरी ने बताया कि कठमाणा के रैगर मौहल्ले में घासीलाल रैगर के बाड़े में बुधवार सुबह 11 बजे के करीब अचानक चारे में आग लग गई।
आग की लपटे देखकर आस-पास मौजूद महिलाओं ने आग लग जाने को लेकर शोर मचाया तो आस-पास के लोग घरों से मटके, बाल्टियों में पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान पीडि़त परिवार को आगजनी की सूचना लगी तो वह भी दौडकऱ मौके पर पहुंचे तथा आग बुझाने के लिए पानी के टैंकर मंगवाए।
करीब एक घंटे से अधिक समय में दो पानी के टैंकरों की मदद, ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग पर काबू पाने तक पीडि़त के बाड़े में करीब दो ट्रॉली चारा जलकर राख हो गया। वहीं बाड़े में बंधे हुए पशु चारा चरने के लिए जंगल में होने से बड़ी हादसा होने से टल गया।
इस दौरान उपतहसील रानोली के नायब तहसीलदार विशाल वर्मा भी मौके पर पहुंचे। जहां सरपंच गणेशलाल चौधरी, गणेश, मुकेश गुर्जर व ग्रामीणों ने पीडि़त को नुकसान का मुआवजा दिलवाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।