
लोक संगीत मण्डलियों ने मचाई धूम
पीपलू. झिराना कस्बे के तेजाजी चौक में आयोजित गौ संरक्षण बच्छबारस लोक सांस्कृतिक मेला रविवार को लोक संगीत मण्डलियों की आकर्षक प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ।
जिसमें ग्रामीण अंचल के नर नारी मय परिवारों के अच्छे बुरे संवत् सुकून जानने को लेकर होने वाली गाय बछड़े को खुला छोडऩे की रस्म देखने तथा प्रसादी पाने पहुंचे। इस अवसर पर लोक संगीत प्रस्तुतियों के हुए आयोजन में अलगोजा ढोलक झाजया मजीरों खरताल की तान बान में प्रस्तुत संगीत आकर्षण का केन्द्र रहे।
खरीदारी लिया लुत्फ
मेला में ग्रामीण अंचल से आई महिलाओं ने बिचारस बाजार में मनिहारी, मिष्ठान व जरूरत के सामानों के सजी दुकानों पर पहुंच खरीदारी का लाभ लिया। मेले में झिराना, छोटा मौजा, बड़ा मौजा, साईपुरा, अजीजपुरा, काशीपुरा, डोडरिया, मियारामपुरा, मदारीपुरा, निमेड़ा, बीजवाड़ आदि गांवों के श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
कव्वाली का किया आयोजन
पीपलू. पीपलू के चमन सा पीर बाबा के धार्मिक स्थल पर रात्रि में कव्वाली संगीत प्रस्तुतियों का कार्यक्रम हुआ, जिसमें कव्वाल आशीफ, खालिद हुसैन आरिफ उर्फ मुन्ना, जाफर ने समवेत स्वरों में दिया। इस अवसर पर पीर बाबा की मजार को चादर चढ़ाते हुए पुष्पगुच्छ से गुलशन किया गया, जिसके आगंतुकों ने मत्था टेकते हुए मनौती की।
Published on:
06 Sept 2021 08:08 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
