
पूर्व विधायक हीरालाल रैगर का जयपुर में उपचार के दौरान हुआ निधन
निवाई. निवाई-पीपलू विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हीरालाल रैगर की शनिवार देर रात साढ़े ग्यारह बजे जयपुर में एक निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पूर्व विधायक के ज्येष्ठ पुत्र सीताराम ने बताया कि 7 दिसंबर को शरीर में सूजन अधिक आने पर जयपुर में उपचार के भर्ती करवाया था और तबसे लगातार उपचार जारी था।
उपचार के दौरान उनकी कोरोना जांच भी करवाई गई थी, जो नेगेटिव आई थी। हीरालाल रैगर का जन्म 15 जुलाई 1940 को हुआ था।उन्होंने ने समाज कल्याण विभाग में नौकरी ज्वाइन की और उप निदेशक के पद पर पहुंचे। वर्ष 1998 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्त लेकर भाजपा में शामिल हुए। हीरालाल रैगर को सर्वप्रथम वर्ष 2003 में निवाई विधानसभा क्षेत्र से पूर्व उप मुख्यमंत्री बनवारीलाल बैरवा के सामने भाजपा प्रत्याशी के रुप चुनावी मैदान में उतारा।
जहां वह विजयी रहे और विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे। वर्ष 2003 से 2008 तक विधायक रहे। फि र वर्ष 2013 में भाजपा ने हीरालाल रैगर को अपना प्रत्याशी बनाया और चुनाव जीत हासिल की। जिससे वह वर्ष 2013 से 2018 तक फि र एक बार विधायक बने रहे। रैगर निधन की खबर से शहर में शोक की लहर दौड़़ गई। जयपुर से उनके पार्थिव शरीर लाकर अंतिम संस्कार किया गया।
Published on:
20 Dec 2020 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
