हमीरपुर में पूर्व सरपंच पति व उसके भाई पर हमला, फायरिंग में बाल-बाल बचे
बदमाशों ने दुकान व वाहनों में की तोडफ़ोड़
थाने में मामला दर्ज
टोडारायसिंह. हमीरपुर कस्बे में सोमवार देर शाम दो वाहनों में पहुंचे आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने एक दुकान पर हमला कर दुकान व वाहनों में तोडफ़ोड़ कर दी। घटना में पूर्व सरपंच पति व उसके भाई पर की गई फायरिंग में दोनों बाल-बाल बच गए।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीछा कर एक कार को जब्त कर दो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाप्रभारी दातार सिंह ने बताया कि सोमवार देर शाम हमीरपुर स्थित दुकानों पर कुछ बदमाशो के फायरिंग करने तथा तोडफ़ोड़ कर हमला करने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
जहां बदमाश दुकान व वाहनों में तोडफ़ोड़ कर मौके से फरार हो गए। पीडि़त श्रीरामपुरा बास खारोलान हाल हमीरपुर निवासी सत्यनारायण पुत्र नानगराम खारोल है। उसने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि सोमवार देर शाम 6 बजे उसका भाई व स्वयं हमीरपुर स्थित दुकान पर काम कर रहे थे।
इसी बीच नारायणपुरा (हमीरपुर) निवासी किशन उर्फ कृष्ण कुमार पुत्र रामनारायण जाट दो वाहनों में 8-10 अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचा तथा हाथों में देशी कट्टा, बंदूक, सरिया, लकड़ी व अन्य हथियारों से लेस किशन ने दोनों भाइयों पर हमला कर दिया।
बंदूक से फायरिंग की तो दुकानों के शटर बंद कर तथा दुकान के ऊपर बने घर में घुसकर जान बचाई। इसी बीच किशन व उसके अन्य साथियों ने लाठी-सरियों से दुकान व जीप में तोडफ़ोड़ कर मौके से फरार हो गए। इधर, सूचना पर टोडारायसिंह से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीडि़त की ओर से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने रातभर तलाशादो गिरफ्तार
घटना के बाद आरोपी कार लेकर फरार हो गए। कुछ बदमाश एक कार से अलियारी रास्ते होकर फरार होने लगे। बदमाशों की तलाश में टोडारायसिंह थानाप्रभारी दातार सिंह, एसआई नंदसिंह, हैडकांस्टेबल रामफूल, राजेन्द्र, जितेन्द्र, ज्ञानाराम व महेन्द्र की पुलिस जाप्ते के अंधेरे में डिग्गी थाना क्षेत्र स्थित कच्चे रास्तों में रातभर कार का पीछा किया।
मंगलवार तड़के बदमाशों की एक कार खेतों में फंसी मिली। बदमाश कार को लॉक कर मौके से भाग छूटे। पुलिस ने दो को डिग्गी थाना क्षेत्र स्थित जंगल से गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि करेड़ाखुर्द थाना चाकसू जिला जयपुर निवासी दिनेश कुमार भदाला पुत्र शिवजीराम भदाला व कांटोली थाना रेनवालमांजी जिला जयपुर निवासी बाबूलाल पुत्र हनुमान जाट को गिरफ्तार कर कार बरामद की है।
बदमाशों का चौथी बार हमला
पुरानी रंजिश्को लेकर बदमाशों का पूर्व सरपंच पति व उसके भाई पर चौथी बार हमला किया है। सत्यनारायण खारोल ने बताया कि आरोपी किशन व उसके साथियों ने 5 जनवरी 2021, 22 मई 2022 व 25 मई 2022 को दुकान में तोडफ़ोड़ कर जानलेवा हमले का प्रयास किया गया।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
थाना अंतर्गत हमीरपुर में पूर्व सरपंच पति सत्यनारायण की दुकान पर कुछ बदमाशों द्वारा किए गए जानलेवा हमले के आरोपियों के फुटेज जीसीवीटी कैमरे में कैद हो गए जिसमें दो कारों से करीब 8-10 बदमाश मौके पर पहुंचे जिसमें कुछ के पास लकड़ी बसरिया था वही एक युवक के पास हाथ में रिवाल्वर नजर आया जिसे बार-बार हवा में लहरा रहा था।