
सदमे से नहीं उभर पाई गैंगरेप पीडि़ता छात्रा, आखिर इलाज के दौरान टूटी सांसे
टोंक. टोंक जिले क एक ग्रामीण थाना इलाके में गैंगरेप का शिकार हुई छात्रा ने सोमवार रात उपचार के दौरान को सवाई माधोपुर राजकीय अस्पताल में दम तोड़ दिया। उसे परिजनों ने शनिवार को वहां भर्ती कराया था। बताया जाता है कि हादसे के सदमे से पीड़िता बाहर नहीं निकल पाई थी। उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। सोमवार रात को उसने दम तोड़ दिया। पीड़ित मृतका के शव का मंगलवार को राजकीय चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मामले में मंगलवार को मुख्य आरोपी भानु जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका साथी गोलू जिला टोंक फरार है।
ये था मामला
थाना प्रभारी भोपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव में सातवीं में पढ़ने वाली 15 वर्षीय किशोरी से बलात्कार का मामला आया था। पीड़िता अपने मामा के यहां रहती है। आरोपी दो युवक है। आरोपी मौका पाकर 22 जनवरी की शाम को पीड़िता को बहला-फुसला कर गांव के बाहर खेत में ले गए और उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता बेसुध हालत में घर आई। पीड़िता के मामा ने 25 जनवरी मध्य रात बाद इसकी रिपोर्ट 2 नामजद आरोपियों के खिलाफ थाने में दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
चिकित्सक बोले...
पीडि़ता शनिवार को भर्ती हुई थी। उसके यूरिया बढ़ा हुआ था। टाइफाइड भी था। इसके अलावा जांच में ज्यादा कुछ पता नहीं चला। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
डॉ. विकास मीणा, चिकित्सक, सवाईमाधोपुर
Published on:
30 Jan 2024 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
