
एसयूवी कार ने स्कूल जा रही बालिका को मारी टक्कर, मौके पर ही हुई मौत
उनियारा शहर की ओर से जा रही एक एसयूवी कार ने झुंडवा गांव की एक बालिका को स्कूल जाते समय टक्कर मार दी। इससे बालिका उछलकर झाडिय़ां में गिरी जा गिरी। इस दौरान कार चालक ने वहां से गाड़ी को भगाने का प्रयास किया। जिसको रहमानपुरा में पकडऩे के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
उनियारा पुलिस के हेड कांस्टेबल शंकर सिंह ने बताया कि उनियारा की ओर से जा रही बोलेरो गाड़ी में उनियारा निवासी तेजपाल सैनी वह उसकी पत्नी इंदरगढ़ की ओर जा रहे थे तभी झुंडवा गांव से थोड़ा आगे रामदेव मंदिर के पास में एक बालिका अंतिमा ( 8 वर्ष ) पुत्री मुकेश गुर्जर निवासी झुंडवा सडक़ किनारे खडे होकर स्कूल जाने के लिए वेन का इंतजार कर रही थी तभी अचानक बालिका के बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बालिका उछलकर घायल अवस्था में झाडयि़ां में जा गिरी।
इस घटनाक्रम को देखते हुए बोलेरो चालक वाह से भाग निकला। जिसको रहमानपुरा के पास जाकर पकड़ लिया साथ ही गाड़ी को जप्त कर लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने बालिका को घायल अवस्था में परिजनों की सहायता से उनियारा चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर पुलिस ने बालिका का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर बोलेरो चालक तेजपाल सैनी के खिलाफ गफलत एवं लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही गाड़ी को जप्त कर लिया है।
अंतिमा पिता मुकेश ने बताया कि उसके दो लड़कियां गोलमा, साहिमा तथा मनीष एवं रविंद्र लडक़े हैं इन दोनों के बीच में अंतिमा है। मुकेश गुर्जर के पांच लडक़े लडक़ी में अंतिमाचौथे नंबर की लडक़ी है ।
Published on:
14 Dec 2023 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
