अनशन स्थल पर पहुंचे सांसद के खिलाफ लगाए गो-बैक के नारे
मालपुरा को जिला बनाने की मांग
समाजवार क्रमिक अनशन आज से
मालपुरा. मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर शनिवार को अनशन स्थल पर पहुंचे सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। सांसद के गो-बैक, गो-बैक के नारे लगे।
लोगों ने जिला बनाने की मांग में सहयोग नहीं देने का आरोप लगाया। हालांकि विरोध के बाद उनकी मांगे समर्थन में सांसद ने भी इस्तीफा देने की बात कही। इसके अलावा अनशन स्थल पर राजनेताओं के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।
यूं चला घटनाक्रम
राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में 19 जिले घोषित करने के बाद से ही मालपुरा को जिला बनाने की मांग चल रही है। गत 21 मार्च से तीन युवकों की ओर से आमरण अनशन किया जा रहा है। अनशन का 12 वां दिन है। अनशनकारी युवाओं के समर्थन में ही मालपुरा क्षेत्र के पूर्व विधायक रणवीर पहलवान भी पिछले चार दिन से अनशन पर बैठे हुए हैं। सभी अनशनकारी युवकों की लगातार तबियत बिगड़ती जा रही है।
प्रतिदिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साकर्मी अनशनकारियों के स्वास्थ्य का चिकित्सीय परीक्षण कर रहे हैं। दो अनशनकारी युवकों की तबीयत बिगडऩे पर उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती भी करवाया गया था। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अनशनकारी वापस अनशन पर आकर बैठ गए।
नाराज हुए पूर्व विधायक
अनशन को स्थगित करने के लिए शहर के आमजनों के साथ पूर्व विधायक सुरेंद्र व्यास अनशन स्थल पर पहुंचे तथा अनशन कर रहे तीन युवकों से अनशन स्थगित करने की अपील की।
इस पर पूर्व विधायक रणवीर पहलवान के समर्थक नाराज हो गए उन्होंने कहा कि केवल तीन युवक ही नहीं है पूर्व विधायक रणवीर पहलवान भी अनशन कर रहे हैं। इस पर अनशन स्थल पर माहौल गरमा गया तथा आपसी समझाइश की बात समाप्त हो गई। अनशन स्थल पर खींचतान के चलते पूर्व मंत्री सुरेंद्र व्यास अनशन स्थल से जयपुर के लिए रवाना हो गए।
इसके बाद अनशन स्थल पर कुछ देर बाद टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया अनशन स्थल पर पहुंचे तो वहां पर जमा भीड़ ने गो-बेक, गो-बेक, सांसद हाय हाय के नारे लगाए गए। लोगों ने कहा कि राजनेता यहां पर राजनीति करने आ रहे हैं। जिला बनाने के लिए कोई भी राजनेता प्रयास नहीं कर रहा है।
राज्य सरकार से प्राप्त पुरस्कार लौटाने की घोषणा की
मालपुरा जिला बनाओ आंदोलन को लेकर अनशन कर रहे स्वप्निल गुर्जरए, प्रधान हिन्दू, कमल सैनी, पूर्व विधायक रणवीर पहलवान, शिवदयाल बगड़वा व अन्य के समर्थन में शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरधर सिंह व व्याख्याता डॉ. राजकुमार वर्मा ने राज्य सरकार से प्राप्त पुरस्कार वापस लौटाने की घोषणा की।
इधर मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर मालपुरा जिला बनाओ कोर कमेटी का गठन किया हुआ है। जिसकी ओर से दो दिन संपूर्ण मालपुरा बंदए एक दिन लावा व लांबाहरिसिंह कस्बे को बंद रखा गया।
रविवार से समाजवाइज क्रमिक अनशन शुरू होगा, जिसमें रविवार को जाट समाज की ओर से धरना स्थल पर शुरू किया जाएगा। सोमवार को जेल भरो आंदोलन और 9 अप्रेल को मालपुरा में महापंचायत की घोषणा की गई है।