Bisalpur Dam Good News: राजस्थान में मानसून की गतिविधियों में कमी आई है। हालंकि मौसम विभाग का कहना है कि 16 जुलाई से मानसून का नया सिस्टम सक्रिय हो जाएगा। जिसके बाद प्रदेशभर में इसका असर दिखेगा।
Bisalpur Dam Good News: राजस्थान में मानसून की गतिविधियों में कमी आई है। हालंकि मौसम विभाग का कहना है कि 16 जुलाई से मानसून का नया सिस्टम सक्रिय हो जाएगा। जिसके बाद प्रदेशभर में इसका असर दिखेगा। ऐसे में बीसलपुर बांध से भी जुलाई के आखिरी सप्ताह तक छलकने की खबर आ सकती है। बांध में सहायक नदी बनास से पानी की आवक लगातार जारी है। वहीं मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अलवर, बारां, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और टोंक जिले में आज के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
जुलाई के आखिरी सप्ताह तक छलकेगा बीसलपुर बांध
राजधानी की लाइफलाइन बीसलपुर बांध से अच्छी खबर आई है। बीसलपुर बांध में सहायक नदी बनास से पानी की आवक बनी हुई है और बांध भी महीने के आखिरी तक छलकने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में इस बार बांध ओवरफ्लो होने की संभावना है। 15 जुलाई को सुबह 6 बजे तक बांध का जलस्तर 313.47 आरएल मीटर हो गया। वहीं त्रिवेणी में जल बहाव 2.70 मीटर पर है। बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। फिलहाल बांध छलकने से अभी महज 2.03 मीटर दूर है। लेकिन मौजूद पानी की मात्रा से जयपुर, अजमेर, टोंक और दौसा जिले को आगामी दो साल की जलापूर्ति संभव है।
अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसममौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक
16 जुलाई को भरतपुर और धौलपुर
17 जुलाई को बारां और झालावाड़
18 जुलाई को बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर,प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर, जयपुर और श्रीगंगानगर में
19 जुलाई को बारां, बूंदी,झालावाड़,कोटा और बाड़मेर में बारिश की संभावना है।