
बीसलपुर डेम से आज शाम बहेगी जलधारा, पत्रिका फोटो
जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर डेम के लिए आज की शाम खास होने वाली है। डेम अपने निर्माण के बाद पहली बार जुलाई माह में पहली बार ओवरफ्लो होने और लगातार दूसरे साल छलकने के दो नए कीर्तिमान बनाने वाला है। लगातार हो रही पानी की आवक से डेम के गेट शाम 4 बजे खोले जाएंगे। डेम स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष की सूचना के अनुसार जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत विधिवत पूजा अर्चना कर डेम के गेट खोलेंगे। जिला प्रशासन भी डेम से पानी की निकासी को लेकर आवश्यक तैयारियों में जुट गया है।
जानकारी के अनुसार बीते 22 जुलाई को डेम के गेट खोलने की योजना थी लेकिन जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत का दौरा स्थगित होने पर डेम पर गेट ओपनिंग कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया। जिला प्रशासन ने मंगलवार को डेम के पास राजमहल इलाके के नदी बहाव क्षेत्र में लोगों की आवजाही रोकी और आसपास के स्कूलों में अवकाश भी घोषित कर दिया था। इसके अलावा डेम पर गेट ओपनिंग कार्यक्रम के लिए मिठाई आदि का भी इंतजाम जिला प्रशासन ने किया लेकिन ऐनवक्त पर कार्यक्रम रद्द हो गया।
जल संसाधन अधिकारियों के अनुसार बीसलपुर डेम पर आज शाम 4 बजे गेट ओपनिंग कार्यक्रम प्रस्तावित है। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत की उपस्थिति में डेम के दो गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू की जाएगी। इसके साथ ही बीसलपुर डेम अपने निर्माण के बाद पहली बार जुलाई माह में ओवरफ्लो होने और लगातार दूसरे साल डेम से पानी की निकासी का रिकॉर्ड भी बनाएगा।
डेम स्थित राजमहल और आसपास के गांवों में आज शाम डेम से पानी की निकासी शुरू होने की खबर फैलते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। राजमहल निवासी मनीष शर्मा ने बताया कि इस बार लगातार दूसरे साल डेम से पानी की निकासी होने से किसानों को फसलों के लिए भरपूर पानी मिल सकेगा। जिससे किसानों को अच्छी पैदावार मिल सकेगी। पानी की निकासी शाम से शुरू होने पर किसान उत्साहित हैं।
बीसलपुर डेम का सुबह 10 बजे 315.47 आएल मीटर जलस्तर है और आगामी 4 से 5 घंटे में जलस्तर 315.50 आरएल छूने की संभावना है। पूर्ण जलभराव होते ही डेम के दो गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू होने की उम्मीद है। डेम में हालांकि पानी की आवक धीमी हो रही है जिसके चलते डेम के गेट फिलहाल आधा- आधा मीटर तक ही खोले जाने की योजना है।
2004 में निर्माण के बाद पहली बार गेट खुले
2006 में दूसरी बार छलका बांध
2014 में तीसरी बार खोले गए गेट
2016 में भी बांध के खुले गेट
2019 में बांध के 17 गेट खोले
2022 में भी छलका बांध
2024 में सातवीं बार छलका डेम
Published on:
24 Jul 2025 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
