
अनदेखी: सरकारी भवन हो रहे जर्जर, जानलेवा न बन जाए दरकती दीवारें और छत
तहसील कार्यालय पीपलू का भवन अत्यंत जर्जर हो गया है। भवन की छतों, कक्षों में आए दिन प्लास्टर गिर रहा है। भवन में जगह-जगह सीपेज आ रहा है। छत से प्लास्टर गिरने के कारण हमेशा यहां काम कर रहे कर्मचारियों पर खतरे की आशंका बनी रहती है। वर्ष 1999 में बने इस भवन की मरम्मत के नाम पर कई बार खानापूर्ति हुई है। इससे यह परेशानी हो रही हैं।
पीपलू तहसील कार्यालय की ओर से सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता, सहायक अभियंता को जिला कलक्टर के आदेशों की पालना में कार्यालय-आवास भवनों की मरम्मत के संबंध में तकमीना बनाकर भेजे जाने को लेकर कई बार लिखा जा चुका है, लेकिन हर बार सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। गत दिनों तहसील कार्यालय के मुख्य द्वार से अंदर प्रवेश करने वाली छत का अचानक से प्लास्टर गिर गया।
हालांकि वहां कोई नहीं होने से कोई हताहत नहीं हुआ है। इससे पूर्व भी कई बार यहां इस तरह के हादसे हो चुके हैं। करीब 7 माह पहले बारिश के दिनों में तहसील कार्यालय पीपलू के भू-अभिलेख निरीक्षक कक्ष की छत से प्लास्तर गिर गया, लेकिन उस वक्त वहां कोई नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया।
वहीं पंजीयन कक्ष, टीआरए, एलआर शाखा, कोर्ट रूम की छतों से इतना पानी टपकता है कि वहां बैठकर काम तक नहीं किया जा सकता। इतना ही नहीं भवन गीला होने की वजह से करंट तक भी प्रवाहित होने लगा था। बारिश के दिनों में तो तहसीलदार अपने कामों को क्वार्टर पर या एसडीएम चैंबर में बैठकर करते है। पूर्व में तहसील कार्यालय के टीआरए कक्ष की छतों से प्लस्तर उखड़ कर गिर गया। छत से प्लस्तर उखड़ रखा है।
हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा
तहसील कार्यालय पीपलू में जाति निवास व जमीन सहित अन्य कार्यों के लिए रोजाना करीब पांच सौ से अधिक लोगों का आना-जाना होता है। ऐसे में कार्यालय के जर्जर होने से अपने काम से आने वाले ग्रामीणों, अधिवक्ता सहित कर्मचारी हादसें का शिकार हो सकते हैं।
इधर तहसील कार्यालय में सरकारी वाहन नहीं
तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट पीपलू कार्यालय में सरकारी वाहन नहीं हैं। यहां का पुराना वाहन पूरी तरह से खटारा हो चुका था। जिसको लेकर टोंक पत्रिका में 13 दिसंबर को खटारा गाड़ी में साहब की सवारी शीर्षक से प्रकाशित खबर के बाद उसे वापस से जिला पुल में जमा तो करवा दिया गया है लेकिन नया अभी तक नहीं मिला है। जिसके चलते तहसील कार्यालय में तहसीलदार को राजकीय कार्यों के लिए आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
तहसील पीपलू भवन कई जगह से जर्जर हो चुका है। वहीं तहसील कार्यालय का खराब वाहन जमा करवा दिया गया है। उच्चाधिकारियों को भवन की मरम्मत व नए वाहन के संबंध में अवगत करवाया हुआ है।
इन्द्रजीतङ्क्षसह चौहान, तहसीलदार पीपलू
Published on:
27 Feb 2024 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
