25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

video: दुर्घटना में दादी की मौत, बेटा और पांच साल का पोता घायल

सदर टोंक पुलिस थानांतर्गत चंदलाई के समीप बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन एवं मोटर साईकिल की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। जब कि मृतका का बेटा व पोता घायल हो गया।  

Google source verification

टोंक. सदर टोंक पुलिस थानांतर्गत चंदलाई के समीप बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन एवं मोटर साईकिल की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। जब कि मृतका का बेटा व पोता घायल हो गया। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया है। वही घायल बेटे व पोते का उपचार करवाया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सूंथडा निवासी सत्यनारायण पुत्र बन्नालाल गुर्जर बुधवार की सुबह अपनी मां ननवाणी पत्नी बन्नालाल (50) के साथ पांच वर्षीय भतीजे आयुष को दिखाने के लिए टोंक सआदत अस्पताल के लिए मोटर साईकिल से टोंक आ रहा था। इस दौरान ही चंदलाई के समीप अज्ञात वाहन ने मोटर साईकिल के टक्कर मार दी। इस हादसे में ननवाणी पत्नी बन्नालाल गुर्जर की मौत हो गई। जब कि मृतका का बेटा सत्यनारायण व पोता आयुष घायल हो गया। जिनकों इलाज के लिए सआदत अस्पताल टोंक में भर्ती कराया गया है।