
चारों विभाग भी हो रहे नाकाम साबित, दिन-रात दौड़ रहे है बजरी से भरे वाहन
डिग्गी. उपतहसील क्षेत्र के विभिन्न सडक़ मार्गों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में तेज गति से बजरी का अवैध परिवहन कर वाहन गुजर रहे हैं। गत दिनों आयोजित बैठक में उपखण्ड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा ने पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, खनिज विभाग व वन विभाग को मिलाकर टीम गठित कर अवैध बजरी दोहन कर जाने वाले वाहनों की धरपकड़ करने की योजना बनाई थी, लेकिन चारों विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते प्रतिदिन बड़ी संख्या में तेज गति से डम्पर, ट्रैक्टर-ट्रॉली, ट्रेलर बजरी का अवैध दोहन कर गुजरते हैं।
इन वाहनों की रफ्तार इतनी तेज होती है कि दुपहिया वाहन चालकों सहित अन्य वाहनों के दुर्घटना घटने का अंदेशा भी बना रहता है। शाम के बाद रात के अंधेरे में डिग्गी-सोहेला मार्ग पर लावा, धोली, डिग्गीमोड़ से इन वाहनों की लम्बी लाइनें एक साथ गुजरती है।
इधर, उपखण्ड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर टीम का गठन कर लगातार गश्त कर बजरी का अवैध दोहन करने वालों वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। बीते दिनों भी कलमण्डा नाका पर तीन बजरी से भरे ट्रक पकड़े हैं। कार्रवाई को अधिक गति दी जाएगी। वृताधिकारी, तहसीलदार लगातार रात्रि में गश्त करते हैं।
बजरी से भरे दो ट्रक व रैकी करने पर एक कार जब्त, दो गिरफ्तार
निवाई. बरौनी पुलिस ने बजरी से भरे दो ट्रक एवं रैकी करने पर कार जब्त की हैं। इस दौरान रैकी करने वाले दो जनों को गिरफ्तार किया है। बरौनी पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान राष्ट्रीय-राजमार्ग से दो ट्रक बजरी के भरकर जा रहे थे, जिनको बरौनी पुलिस एवं खनिज विभाग द्वारा जब्त किया गया। इस दौरान उनके पीछे रैकी कर रही कार को भी जब्त किया है। उन्होंने बताया कि रैकी करने के आरोप में देवालाल गुर्जर एवं अनिल जाट निवासी पर पराना को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
बजरी से भरा ट्रैलर जब्त
मालपुरा. उपखण्ड क्षेत्र में अवैध बजरी खनन व परिवहन को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत वृत्ताधिकारी ने दौराने गश्त डेयरी चौराहे के निकट अवैध रुप से बजरी भरकर जा रहे एक ट्रैलर को जप्त किया। मालपुरा थाना प्रभारी रवीन्द्र ङ्क्षसह शेखावत ने बताया कि वृत्ताधिकारी जग्गूराम पूनिया द्वारा सुबह कस्बें में गश्त के दौरान टोडारायसिंह से दूदू की ओर जा रहे बजरी के ट्रैलर को डेयरी चौराहे के निकट रोककर तिरपाल हटाकर जांच की गई तो ट्रैलर मे अवैध रुप से बजरी भरी पाई गई इसी दौरान चालक मौका पाकर मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने ट्रैलर जप्त कर अग्रीम कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सूचना दी गई।
Published on:
24 Nov 2019 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
