6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्क के समीप से लगी थडिय़ां जब्त: कई जगह बन चुके केबिन बाजार

नगर परिषद की टीम ने आयुक्त ममता नागर के निर्देशानुसार सोमवार को शहर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत विशेष अभियान चलाया। इसकी शुरुआत शहर के मुख्य पार्कों के सामने से अतिक्रमण हटाने से हुई।

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Mar 18, 2024

पार्क के समीप से लगी थडिय़ां जब्त: कई जगह बन चुके केबिन बाजार

पार्क के समीप से लगी थडिय़ां जब्त: कई जगह बन चुके केबिन बाजार

पार्क के समीप से लगी थडिय़ां जब्त: कई जगह बन चुके केबिन बाजार
नगर परिषद की टीम ने आयुक्त ममता नागर के निर्देशानुसार सोमवार को शहर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत विशेष अभियान चलाया। इसकी शुरुआत शहर के मुख्य पार्कों के सामने से अतिक्रमण हटाने से हुई।

टोंक शहर को साफ सुथरा रखने तथा अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर परिषद ने अभियान चलाया है। इसके तहत नगर परिषद की टीम ने सोमवार को किदवई पार्क और नेहरू पार्क के गेट के समीप रखी गई केबिन को हटाया है। टीम ने दोनों पार्कों के गेट के समीप लगी 18 केबिन को क्रेन की मदद से जब्त किया है।


हालांकि इसका विरोध भी किया गया। लेकिन नगर परिषद ने उनकी सुनवाई नहीं की। इस दौरान कई दुकानदार नगर परिषद की ओर से स्ट्रीट वेंडर का कार्ड भी दिखा रहे थे। लेकिन कर्मचारियों ने उनकी बात नहीं मानी।


पहले बरामदे थे बाजार में

जयपुर की तर्ज पर टोंक के मुख्य बाजार में भी दुकानों के बाहर बरामदे थे। जिनमें से होकर लोग बाजार में पैदल ही चला करते थे। इसके चलते सडक़ पर किसी प्रकार का यातायात का दबाव नहीं होता था। लेकिन बरामदों को दुकान में ही शामिल कर लिया गया। ऐसे में बाजार संकरा हो गए और जाम लगना आम बात हो गई है।


पार्क की सफाई का लिया जायजा

नगर परिषद के सहायक अभियंता भंवरलाल सैनी और एमआईएस अभियंता मोहम्मद अमीनुद्दीन ने किदवई पार्क की सफाई का जायजा लिया। उन्होंने पार्क में कम्पोस्टिंग की जांच की।


उन्होंने कचरे का प्रबंधन करने के निर्देश कर्मचारियों को दिए। इसके बाद सवाईमाधोपुर चौराहा के सार्वजनिक शौचालय की जांच कर केयर टेकर को सफाई के निर्देश दिए।