
गुर्जर समाज ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
गुर्जर समाज ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
किदवई पार्क में हुई बैठक प्रशासन हो गया अलर्ट
टोंक. गुर्जर आरक्षण समेत अन्य मांगों को लेकर गुर्जर समाज की बैठक सोमवार को किदवई पार्क में हुई। इससे प्रशासन हरकत में आ गया। मौके पर ही अतिरिक्त जिला कलक्टर व पुलिस उपाधीक्षक समेत अन्य अधिकारी पहुंच गए। वहीं प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस को अलर्ट कर दिया गया।
बैठक में गुर्जर समाज के लोगों ने सरकार के प्रति नाराजगी जताते हुए मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। एमबीसी बेरोजगार संघ के बैनरतले सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में जो वादे किए थे उन्हें पूरा नहीं किया जा रहा। इससे समाज में नाराजगी है।
उन्होंने एमबीसी समाज को चुनाव घोषणा पत्र के वादे और वर्ष 2011 और 2019 में समाज के प्रतिनिधियों के साथ हुए समझौते के अनुसार 4 प्रतिशत छाया पद की स्वीकृति कर ऑनगोइंग और रिजर्व रखे गए पदों के विरुद्ध सभी भर्तियों में 4 प्रतिशत पद स्वीकृत कर नियुक्ति देने की मांग की।
इससे पहले बैठक में कई बिंदूओं पर चर्चा की गई। बैठक में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष रामलाल गुर्जर संडीला, निर्वतमान प्रधान जगदीश गुर्जर, विनोद बोकण, रामेश्वर, धारासिंह, हेमराज आदि शमिल थे।
गौरतलब है कि गुर्जर समाज बैगलॉग एवं प्रक्रियाधीन भर्तियों में 5 प्रतिशत आरक्षण आरक्षण समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलन की तैयारियां कर रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार ने गुर्जर बाहुल्य वाले प्रदेश के 8 जिलों में धारा 144 लगा दी है।
इसमें टोंक जिला भी शामिल है। गुर्जर आरक्षण समेत अन्य मांगों को लेकर टोंक जिले के गुर्जर समाज में भी नाराजगी बनी हुई है। इसी के तहत गुर्जर समाज के लोगों ने बैठक की। इसमें वक्ताओं ने कहा कि समाज सालों से मांग कर रहा है, लेकिन सरकार आश्वासन ही दे रही है। इससे समाज में नाराजगी है।
शहर में लगाया पुलिस जाप्ता
गुर्जर समाज की बैठक को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया और शहर के विभिन्न इलाकों में जाप्ता लगाया गया। खासतौर पर गश्त भी की गई। हालांकि शहर में किसी प्रकार का कोई प्रदर्शन नहीं हुआ, लेकिन प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर जाप्ता लगाया रखा।
सौंपा ज्ञापन
पीपलू (रांक.). उपखंड क्षेत्र के गुर्जर समाज के लोगों ने एमबीसी आरक्षण की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार कैलाशचंद्र मीणा को ज्ञापन सौंपा। एडवोकेट राधाकिशन गुर्जर व राजेंद्र सराधना ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा एमबीसी आरक्षण को लेकर पूर्व में जो वादे किए गए थे उनको अभी तक भी पूरा नहीं किया है। इस आंदोलन की जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में गिर्राज, बन्नालाल, कंवरपाल बिधूड़ी, कंवरपाल लांगडी, मेवाराम, चतुर्भुज गुर्जर, मनराज, सत्यनारायण, गंगाराम, रतनलाल, कानाराम, रामलाल, किशन लाल आदि शामिल थे।
Published on:
02 Nov 2020 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
