14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुरआन मुकम्मल कराने पर मदरसा कमेटी ने हाफिजों का किया सम्मान

मदरसे के 6 बच्चों को कुरआन मुकम्मल कराने वाले हाफिजों को मदरसा कमेटी तथा क्षेत्र के लोगों की ओर से सम्मान किया गया।

2 min read
Google source verification
hafiz-was-honored-for-completing-the-quran

कुरआन मुकम्मल कराने पर मदरसा कमेटी ने हाफिजों का किया सम्मान

टोंक. शहर के बारूदखाना मस्जिद फैजुल कुरान मदरसे में तालीमी जलसे का आयोजन मंगलवार को हुआ। इसकी सदारत बमोर गेट मस्जिद के मौलाना मिन्हाज हसन फरीदी ने की। उन्होंने कुरान मुकम्मल करने वाले तालिबा को कुरआन मजीद की तकमील कराई। साथ ही अमन चैन व खुशहाली के लिए दुआएं कराई।

read more: राजस्थान : काल बनकर दौड़ा करंट, 11 केवी के तार के चिपकने से युवक की मौत

उन्होंने कहा कि तालीम जिंदगी में अहम जरूरी है। तालीम जिंदगी बदल देती है। ऐसे में बच्चों को दुनियावी व दीनी तालीम हर हाल में दिलानी चाहिए। मदरसे के 6 बच्चों को कुरआन मुकम्मल कराने वाले हाफिजों को मदरसा कमेटी तथा क्षेत्र के लोगों की ओर से सम्मान किया गया। उन्हें कपड़े व नजराना दिया गया।

जलसे के बाद शिरनी तक्सीम की गई। कारी अंसार फलाही ने 3 तलबा और 3 तालिबात ने नाजिरा कुरआन मुकम्मल किया। तकमीले कुरआन के मौके पर हाफिज असरार, हाफिज जसीम, हाफिज जुम्मा खां, मौलाना नदीम, मुफ्ती मुकर्रम, मौलाना अमीन, मौलाना मोईनुद्दीन मौजूद थे। वहीं क्षेत्र के नजरूद्दीन, कालू खां, हमीद, हबीब, इरशाद, शहाबुद्दीन, तारद्दीन आदि मौजूद थे।

read more:कम उम्र में बनाए कई रिकॉर्ड, सुषमा और उनके पति के नाम दर्ज है लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड


बालकों को कानून की जानकारी होना आवश्यक
निवाई. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक सेवाओं एवं विधिक प्रावधानों की जानकारी एवं जागरूकता के लिए स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष उमेश वीर द्वारा फीता काटकर किया गया।उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को बाल अधिकारों के कानून की जानकारी होना आवश्यक है।

read more: कलयुगी मां-बाप ने नाबालिग बालिका का 70 हजार में किया सौदा, कई बार दुष्कर्म करता रहा खरीददार

शारीरिक शिक्षक रामकिशन गुर्जर ने बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा समिति द्वारा अगस्त से नवंबर माह तक विधिक जागरूकता खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें राज्य स्तर पर कक्षा 8 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए जिला मुख्यालय एवं तालुका मुख्यालय में प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को आयोजित प्रतियोगिता में कबड्डी, खो खो, लंबी कूद, दौड़, बैडमिंटन, ऊंची कूद, टेबल टेनिस, पोस्टर, पेंटिंग एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

tonk News in Hindi, Tonk Hindi news