20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मकान की छत गिरने से आधा दर्जन लोग घायल

क्षेत्र के बोटूंदा गांव में शुक्रवार शाम को मकान निर्माण के दौरान अचानक 6 माह पुरानी मकान की छत गिरने से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान मकान निर्माण में कार्य कर रहे एक दर्जन श्रमिकों में से लगभग आधा दर्जन श्रमिकों के मामूली चोटें आई हैं।

2 min read
Google source verification
During the construction of the house

राजमहल. बोटूंदा गांव में नहर के पास अचानक गिरी मकान की छत।

राजमहल. क्षेत्र के बोटूंदा गांव में शुक्रवार शाम को मकान निर्माण के दौरान अचानक 6 माह पुरानी मकान की छत गिरने से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान मकान निर्माण में कार्य कर रहे एक दर्जन श्रमिकों में से लगभग आधा दर्जन श्रमिकों के मामूली चोटें आई हैं।, जिन्हें स्थानीय चिकित्सालय में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

read more : एसआइटी की कार्रवाई: बजरी से भरी नौ ट्रॉली जब्त

ग्रामीणों ने बताया कि बनास नदी के किनारे बीसलपुर बांध की बाईं मुख्य नहर के पास बोटूंदा निवासी भेरूलाल शर्मा के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था, मकान निर्माण के दौरान मकान की नीचे की छत 6 माह पूर्व डाली गई थी, वहीं शुक्रवार शाम को ऊपर की छत का निर्माण कार्य चल रहा था। तभी अचानक नीचे व उपर की छत धरधरा कर दोनों धराशाई हो गई। इस दौरान मकान निर्माण का कार्य करें एक दर्जन श्रमिकों में से आधा दर्जन श्रमिकों के मामूली चोटें आई है, जिन्हें ग्रामीणों ने राजमहल के चिकित्सालय में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं आधा दर्जन श्रमिकों ने भागकर जान बचाई है।

read more : प्रस्ताव को मंजूरी मिली तो राजमार्ग के पास होगा मिनी सचिवालय

टोंक. पुरानी टोंक थाना क्षेत्र के पंचकुइया दरवाजा क्षेत्र में गुरुवार रात एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतक पंचकुइया दरवाजा क्षेत्र निवासी मनोज (४५) पुत्र भंवरलाल बहरुपिया है। शुक्रवार सुबह परिजनों ने कमरे छत के कुंद पर लगी रस्सी से उसे लटकता देख पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सआदत अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्दकर दिया।

read more : सरकारी अस्पताल में बेतरतीब वाहनों से आवाजाही हो रही बाधित, रोगी वाहनों को प्रवेश करने में हो रही दिक्कत

मृतक के भाईरामकिशन ने पुलिस को रिपोर्टदी कि उसके भाई मनोज सात साल से मानसिक रूप से कमजोर है। उसका उपचार भी चल रहा था। रात को वह मकान स्थित एक कमरे में अकेला सो रहा था। इस दौरान उसने आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह उसे जगाने का प्रयास किया, लेकिन उसने कोईजवाब नहीं दिया। इस पर परिजनों ने दरवाजा खोला तो वह लटका हुआ मिला। सूचना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने लोगों की मदद से उसे नीचे उतारा और अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग