
तैयारी जारी: स्कूलों में अब 13 दिसम्बर से होगी अद्र्धवार्षिक परीक्षा
जिला समान परीक्षा योजनांतर्गत अद्र्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। परीक्षा संयोजक देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जिले की अद्र्ध वार्षिक परीक्षा 13 दिसंबर से शुरू होगी। इसका समय विभाग चक्र अलग से जारी किया जा रहा है।
उसी दिन प्राप्त करेंगे प्रश्न पत्र
पूर्व में उक्त परीक्षा 11 दिसंबर से होनी थी, जिन्हें विभागीय निर्देश और विद्यार्थी अध्ययन को देखते हुए 13 दिसंबर से आरम्भ किया जाएगा। परीक्षा के प्रश्न पत्र पूर्व की भांति जिले के नोडल राजकीय विद्यालयों, टोंक, देवली, मालपुरा, उनियारा, निवाई, पीपलू और टोडारायसिंहसे 11 दिसंबर को वितरित किए जाएंगे। जहां से सभी विद्यालय अपने-अपने विद्यालय के प्रश्न पत्र उसी दिन प्राप्त करेंगे।
कुल 75378 विद्यार्थी शामिल होंगे
निजी विद्यालयों के प्रश्न पत्र भी उनसे संंधिति सरकारी विद्यालयों में रखे जाएंगे और प्रति दिन परीक्षा आरंभ होने से पूर्व उन्हें दिए जाएंगे। परीक्षा सह संयोजक त्रिलोक चंद जैन ने बताया कि इस वर्ष जिले में कक्षा 9 से 12 के कुल 75378 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
यहां इतने है विद्यार्थी
निवाई के 56 राजकीय और 43 निजी विद्यालय, देवली के 55 राजकीय और 33 निजी विद्यालय, मालपुरा के 52 राजकीय और 37 निजी विद्यालय, टोंक के 55 राजकीय और 87 निजी विद्यालय, पीपलू के 35 राजकीय और 14 निजी विद्यालय, टोडारायङ्क्षसह के 22 राजकीय और 6 निजी, उनियारा के 52 राजकीय और 28 निजी विद्यालय इस वर्ष जिला समान परीक्षा में सम्मिलित होंगे। ऐसे में कुल 575 विद्यालय है। इस साल कक्षा 12 में 16601, कक्षा 11 में 17310, कक्षा 10 में 18856, कक्षा 9 में 22611 परीक्षार्थी शामिल है।
दो पारी में होगी परीक्षा
परीक्षा का संचालन दो पारी में होगा। प्रथम पारी सुबह साढ़े 9 से दोपहर 12:45 बजे तथा दूसरी पारी दोपहर सवा एक से शाम साढ़े 4 बजे तक होगी। इससे विद्यार्थियों का अध्ययन कम से कम प्रभावित होगा। उनको शंका समाधान के लिए समय दिया जाकर अध्ययन भी सुचारू रूप से चल सकेगा।
Published on:
06 Dec 2023 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
