17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोर्थ सेक्टर इंटर यूनिट वालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में हरियाणा एण्ड पंजाब सिविल सेक्टरेट चंडीगढ़ की टीम रही विजेता

Civil Sector Chandigarh: सीआइएसएफ आरटीसी में चल रही नोर्थ सेक्टर इंटर यूनिट वालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में हरियाणा एण्ड पंजाब सिविल सेक्टरेट चंडीगढ़ की टीम विजेता घोषित हुई।

2 min read
Google source verification
नोर्थ सेक्टर इंटर यूनिट वालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में हरियाणा एण्ड पंजाब सिविल सेक्टरेट चंडीगढ़ की टीम रही विजेता

नोर्थ सेक्टर इंटर यूनिट वालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में हरियाणा एण्ड पंजाब सिविल सेक्टरेट चंडीगढ़ की टीम रही विजेता

देवली. सीआइएसएफ आरटीसी में चल रही नोर्थ सेक्टर इंटर यूनिट वालीबॉल प्रतियोगिता का शुक्रवार शाम फाइनल मैच के साथ समापन हुआ। इसमें हरियाणा एण्ड पंजाब सिविल सेक्टरेट चंडीगढ़ की टीम विजेता घोषित हुई। इससे पहले शुक्रवार सुबह आरटीसी देवली व हरियाणा एण्ड पंजाब टीम के बीच सेमीफाइनल हुआ।

इसमें आरटीसी की टीम हार के साथ फाइनल से बाहर हो गई। वहीं 12 वीं आरक्षित बटालियन बहरोड़ व हरियाणा एण्ड पंजाब सिविल सेक्टरेट चंडीगढ़ की टीम के बीच फाइनल मैच हुआ। अजमेरी ग्राउण्ड में हुए फाइनल मैच में बहरोड़ की टीम को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा।

जबकि हरियाणा एण्ड पंजाब सिविल सेक्टरेट चंडीगढ़ की टीम विजेता घोषित हुई। समापन पर डीआइजी दिग्विजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान सभी टीमों के खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेले, जिसकी प्रशंसा करनी चाहिए। हालांकि चारों टीमों ने मैच जीतने के लिए भरकस प्रयास किए, लेकिन हार-जीत होना अलग विषय है।

उन्होंने मैच के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों व कोच की प्रशंसा की। इस दौरान डीआइजी सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया। इधर, विजेता टीम के सदस्यों ने ट्रॉफी लेकर खुशी का इजहार किया। प्रतियोगिता का समापन राष्ट्रगान व डीआइजी की विधिवत् घोषणा के बाद हुआ।

इस दौरान उपकमाण्डेंट नवीन कुमार, सहायक कमाण्डेंट एच. बी. एल. मीणा, जगराम मीणा, अनिता सहित उपस्थित थे। मैच के दौरान राजस्थान महिला जेल प्रहरी, यूपी पुलिस कांस्टेबल व बल के सदस्यों ने खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाया।


प्रतियोगिता से बौद्धिक विकास-कटारिया
निवाई. राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सिरोही में बाल सभा को लेकर कई प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रधानाध्यापक कल्याणसिंह राजावत ने बताया कि कार्य योजना अनुसार हयूमाना पीपल टू पीपल इंडिया एवं सेव द चिल्ड्रन की ओर से पूजा कटारिया ने बाल सप्ताह के अन्तर्गत बालिकाओं के साथ चित्रण प्रतियोगिता का आयोजन व प्रदर्शन किया गया।

प्रतियोगिता के दौरान कटारिया ने कहा कि बालिकाओं को प्रतियोगिता में हमेशा भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर सरिता बेनीवाल, बलराम बेनीवाल, रमेश चन्द गुर्जर, बाबूलाल डोई, राजाराम तगोलिया, अशोक कुमार बैरवा सहित कई लोग मौजूद थे।