25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: दो पक्षों में पथराव के बाद मालपुरा में लगाया पुलिस का भारी जाप्ता, कलक्टर-एडीएम पहुंचे मौके पर

शहर के पुरानी तहसील इलाके में तेज गति से बाइक चलाने का उलाहना पर हुए पथराव के बाद भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। सूचना के बाद जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल और अतिरिक्त जिला कलक्टर शिववरण मीणा भी मौके पर पहुंचे।  

2 min read
Google source verification
video: दो पक्षों में पथराव के बाद मालपुरा में लगाया पुलिस का भारी जाप्ता, कलक्टर-एडीएम पहुंचे मौके पर

video: दो पक्षों में पथराव के बाद मालपुरा में लगाया पुलिस का भारी जाप्ता, कलक्टर-एडीएम पहुंचे मौके पर

मालपुरा. शहर के पुरानी तहसील इलाके में तेज गति से बाइक चलाने का उलाहना पर हुए पथराव के बाद भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। सूचना के बाद जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल और अतिरिक्त जिला कलक्टर शिववरण मीणा भी मौके पर पहुंचे।

उन्होंने मौका स्थल का जायजा लिया और मामले की जानकारी ली। पुलिस उपाधीक्षक सुशील मान ने बताया कि पुरानी तहसील इलाके में दो दिन से कुछ युवक तेज गति से बाइक चला रहे थे।

रविवार दोपहर में उन्हें उलाहना दिया तो विवाद हो गया। ऐसे में दोनों पक्षों की ओर से काफी देर तक पथराव हुआ। इसमें पुलिसकर्मी रामजीलाल एवं पुखराज समेत एक दर्जन महिला-पुरुष घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। एक की हालत गम्भीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया। ड्रोन कमैरे से देखा गया तो कई मकानों की छतों पर पत्थर नजर आए। लोगों में नाराजगी यह भी है कि हर पर्व ड्रोन से निगरानी रखी जाती है। लेकिन ईद पर यह निगरानी नहीं की गई। दूसरी तरफ झगड़े के चलते बाजार जल्दी बंद हो गए।


ड्रोन कैमरे से मकानों के ऊपर निगरानी नहीं
पत्थरबाजी इतनी जोरदर थी कि काफी लम्बी सडक़ ईटों से लाल हो गई और कई मकानों के बाहर पत्थर जम गए और मकानों की छतों पर पत्थर नजर आए। घटना को लेकर लोगों में गुस्सा देखा गया लोग पुलिस की देरी को लेकर आक्रोशित हो रहे थे, पुलिस प्रशासन द्वारा हर त्योहारों पर ड्रोन कैमरे से शहर की निगरानी की जाती थी लेकिन इस बार ईद के त्यौहार को लेकर ड्रोन कैमरे से मकानों के ऊपर निगरानी नहीं किए जाने के चलते पत्थरबाजी हो गईए आखिर छतो पर पत्थर कैसे इक्ठठा हो गए।

अफवाह से हुए बाजार बंद शहर में पुरानी तहसील सेक्टर में झगड़ा होने की खबर बाजार में पहुंची लोग एक दूसरे से घटना की जानकारी लेने में जुट गए एवं पुलिस की गाडियाां तेज गति से सायरन बजाती हुई बाजारों से निकली एवं पत्थरबाजी की जानकारी सामने आते ही बाजार बंद कर लोग घरों की ओर दौडऩे लगे घटना की अफवाह शहर में ज्वाइन फैली बाजार बंद हो गए ।

जिला कलक्टर पहुंची मौके पर घटना की सूचना मिलते ही जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीणा मालपुरा पहुंचे एवं अधिकारियों से घटना की जानकारी ली तथा शहर की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अन्य कहीं अधिकारियों को मुख्यालय पर बुलाया गया ।