
आर्थिक रुप से कमजोर विधवा महिला की मदद,10 वर्ष पहले खेत हो गई थी पति की मौत
पीपलू (रा.क.)। देशवाली मदद फाउंडेशन संस्थान राजस्थान की तरफ से नानेर ग्राम पंचायत रहीमपुरा उर्फ नयागांव निवासी एक आर्थिक रुप से कमजोर परिवार की विधवा महिला मुखिया को रोजगार में सहायता स्वरुप आर्थिक मदद एवं सिलाई मशीन प्रदान की गई। फाउंडेशन के सदस्य मोहम्मद हारुन भाटी रहीमपुरा ने बताया कि इस महिला की उम्र 42 वर्ष है।
इनके पति की मृत्यु लगभग 10 वर्ष पहले खेत पर कार्य करते हुए बबूल के पेड़ के नीचे दब जाने के कारण हो गई थी। ये महिला एक विधवा महिला है। इनके एक लडक़ी और एक छोटा लडक़ा है। इनके पालन पोषण और परिवार की आजीविका की जिम्मेदारी इसी महिला पर है।
ये महिला विधवा होते हुए भी इस दयनीय स्थिति में भी मेहनत और मजदूरी करके हिम्मत और हौंसला रखते हुए परिवार का गुजर बसर कर रही हैं। संस्थान के सदस्य दिलखुश खान प्यावड़ी के जरिए संस्थान ने इस परिवार की आर्थिक स्थिति का जायजा लिया तो जानकारी मिली कि ये परिवार काफी कमजोर है।
जिससे परिवार का पालन पोषण ठीक तरीके से नहीं हो पाता है। ऐसे में संस्थान ने महिला को रोजगार के जरिए आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए सिलाई मशीन और 4500 रुपए नकद राशि प्रदान की हैं। संस्थान के दिलखुश खान देशवाली प्यावडी ने उपस्थित समाज बंधुओ को बताया कि संस्थान विधवा महिलाओं के रोजगार में, आर्थिक पिछड़े बच्चों की पढ़ाई में, आर्थिक पिछड़े परिवार व विधवाओं की बच्चियों की शादी में, किसी गरीब परिवार के आर्थिक नुकसान में, बीमारी की स्थिति मे ब्लड़ की व्यवस्था व आर्थिक कमजोर दिव्यांगों की सहायता करती है।
इस मौके पर संस्थान के सदस्यों ने आर्थिक रुप से कमजोर परिवार को हर सम्भव सरकारी सहायता दिलाने में मदद का आश्वासन दिया। साथ ही समाज मे आगे भी अपने कार्य क्षेत्र को बढ़ाती रहेगी और गरीब, असहाय और कमजोर परिवारों व हौनहार बच्चो की शिक्षा मे मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। इस मौके पर संस्थान के अब्दुल रहमान खान गुज, मसुद मोहम्मद गुज, शकुर खां भाटी, निसार भाटी, सत्तार भाटी, जब्बार भाटी, अल्ताफ ढुआ, निजाम खान, इमरान भाटी, आदि समाज बंधु उपस्थित रहे।
Published on:
27 Jan 2020 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
