8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

टोंक

विधायक के आश्वासन पर रद्द किया हाइवे जाम, अब कलक्ट्रेट का करेगें घेराव

ग्राम ढाणी देवगंज में सडक़ निर्माण ओर नरेगा में हुए भ्रष्टाचार की जांच करवाने की मांग की सुनवाई नही होने पर ग्रामीणों ने हाइवे जाम की चेतावनी दे थी।

Google source verification

ग्राम ढाणी देवगंज में सडक़ निर्माण ओर नरेगा में हुए भ्रष्टाचार की जांच करवाने की मांग की सुनवाई नही होने पर ग्रामीणों ने हाइवे जाम की चेतावनी दे थी।

टोंक विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ढाणी देवगंज के ग्रामीणों की ओर से रविवार को बनास पुलिया के पास हाइवे जाम की चेतावनी के बाद शनिवार को गांव में पहुंचे जिला प्रशासन ओर पुलिस अधिकारियों की देर शाम तक चली वार्ता विधायक सचिन पायलट ओर सरपंच संघ अध्यक्ष व प्रधान पति हंसराज फागणा के आश्वासन पर ग्रामीणों की ओर से रविवार को हाइवे जाम का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार अपनी मांगों के लिए अब वो अब जिला कलक्ट्रेट का घेराव करेगें। जिसकी आने वाले दिनों में तारीख घोषित की जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि समस्त ग्राम वासियों के बीच बनी में सहमति के अनुसार हाईवे जाम करने का जो फैसला था उसको एक महीने के लिए स्थगित कर दिया है ।

प्रशासन से लेकर मंत्री, विधायक ओर सांसद तक लगाई गुहार

ढाणी देवगंज के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम की समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन , मंत्री, प्रभारी मंत्री, विधायक ओर सांसद तक धरना प्रदर्शन ओर ज्ञापन के माध्यम से आवगत करवाया गया लेकिन आश्वासन अलावा कुछ नही मिल पाया। इसलिए मजबूरन हाइवे जाम करने की घोषणा करनी पड़ी।

ये था मामला

टोंक विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ढाणी देवगंज में सडक़ निर्माण, अतिक्रमण हटाने ओर नरेगा में भ्रष्टाचार का अरोप लगा ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार की घोषणा की थी। जिस पर जिला प्रशासन की ओर से ग्रामीणों की ओर से समझाईश कर उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था। ग्रामीणों को आरोप है कि चुनाव के इतने दिन गुजर जाने के बाद भी उनकी मांगों पर कोई ध्यान नही दिया गया।

यह मिला आश्वसन

ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच संघ अध्यक्ष व पंचायत समिति प्रधान पति हंसराज फागण ने विधायक सचिन पायलट से दूरभाष पर बात करके गांव ढाणी देवगंज की समस्याओं ओर गामीणों की मांगों को बताया। जिस पर एक महीने में गांव में सडक़ बनाने , गांव का नाम राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाने का आश्वासन दिया है। ओर जेसीबी मंगवाकर अतिक्रमण हटाने की बात कही है।

ये रहे वार्ता में मौजूद

ग्रामीणें की ओर से हाइवे जाम करने की सूचना पर वार्ता के लिए टोंक एसडीएम राहुल सैनी, सीओ पीपलू देशराज कुलदीप, बरौनी थाना अधिकारी ओमप्रकाश जाट, विकास अधिकारी टोंक सविता राठौड, ग्राम विकास अधिकारी छोटू लाल जाट, मंडावर पंचायत सेक्रेटरी टीना मीना, हल्का गिरदावर ओर पटवारी, कनिष्ट अभियता, सहायक अभियंता आदि वार्ता में शामिल थे।

बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़