18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिंगलाज मातारानी का सजा दरबार, कनक दण्डवत और नगें पांव चल रहे श्रद्धालु

शारदीय नवरात्र पर चांदली स्थित हिंगलाज मातारानी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा।  

2 min read
Google source verification
हिंगलाज मातारानी का सजा दरबार, कनक दण्डवत और नगें पांव चल रहे श्रद्धालु

हिंगलाज मातारानी का सजा दरबार, कनक दण्डवत और नगें पांव चल रहे श्रद्धालु

आवां. शारदीय नवरात्र पर चांदली स्थित हिंगलाज मातारानी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। शुक्रवार को माता का दरबार सजाकर विशेष शृंगार किया गया। माता के दर्शनों के लिए लोगों की कतारें लगी रही। आवां, दूनी, पनवाड़, सीतापुरा मार्ग पर यात्रियों की रेलमपेल रही। कनक दण्डवत और नगें पांव चल रहे श्रद्धालु जयकारे लगा रहे थे।

read more:शारदीय नवरात्रि 2019 का 7वां व 8वां दिन: शत्रु बाधा से मुक्ति व समस्त इच्छाओं की पूर्ति के लिए ऐसे करें देवी मां की पूजा

यहां मेले का आयोजन भी होता है। समिति के भवानी सिंह हाड़ा, किस्तूर चन्द मीना, सुखलाल धाकड़ आदि ने बताया कि मेले मे पेयजल, विद्युत, चिकित्सा, छाया, सुरक्षा आदि के पर्याप्त इन्तेजाम किए हैं। प्रथम नवरात्र से विशेेष पूजा-जारी है। रोगियों ने नेत्र व छत्र चढ़ा माता रानी के धूप-दीप किया। आवां घांटी के नीचे यात्रियों का भजन-कीर्तन चला।

इधर, पशुबली पर रोक लगाने वाले और स्थान के विकास की नींव रखने वाले सन्त नारायण नाथ की प्रतिमा के दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़े। गौरतलब है कि लगभग 40 वर्ष पूर्व आवां की देहडू कुटिया में कठोर तप किया था। ये स्थान भी क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था का केन्द्र रहा है।

read more:VIDEO: नवरात्रि में डांडिया नाइट्स की धूम, रिमझिम फुहार में लोगों ने किया डांस

झांकी सजाई, जयकारों से गूंज उठे मंदिर
लाम्बाहरिसिंह. शारदीय नवरात्रा के चलते कस्बे में चामुण्डा माता,अन्नपूर्णा माता मंदिर समेत क्षेत्र के सिंधोलिया माता मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। कस्बे में चामुण्डा माता मंदिर पर आकर्षक फूल बंगला झांकी सजाई गई। महिला मण्डल सदस्यों ने भजनों की प्रस्तुतियां पेश की। संगीतमय महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया। वहीं इसी प्रकार सिंधोलिया माता मंदिर, भोपालाव स्थित पंचमुखी शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं को तांता लगा रहा।

read more:देखें वीडियो : हवन कुण्ड से निकला विशालकाय ज्वालासुर, जिसने देखा दांतों तले दबाया ऊंगली

ब्रह्माणी माता का सजा दरबार
बरवास. कस्बा स्थित ब्रह्माणी माता के दरबार में शारीदय नवरात्र के दौरान शुक्रवार को श्रद्धालुओं की माता रानी के दर्शनार्थ कतार लगी रही। प्रात: काल से ही देर शाम तक श्रद्धालुओं का आना-जाना बना रहा। दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने माता रानी की सजाई गई झांकी के दर्शन कर परिवार की कुशलता की मनौती मांगी।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग