
tonk
निवाई।जयपुर-टोंक मार्ग पर बसा निवाई कस्बा टोंक जिले में अपनी विशेष पहचान रखता है। जिले में पहचान के साथ-साथ निवाई कस्बा पिछले कुछ सालों से विकास की राह पर भी है।
निवाई नगरपालिका ने कस्बे की पहचान को बढ़ाने व सौन्दर्य को कायम रखने की दिशा में काफी कार्य किया है। कस्बे की शान यूं ही निराली नहीं हो जाती। कुछ वर्षों पहले जहां जयपुर से टोंक मार्ग के बीच बसे निवाई कस्बे में लोगों की आवाजाही होती थी, तो ना तो रोड के बीच डिवाइडर नजर आता था ना ही राह में पर्यावरण संतुलन की दृष्टि से पेड़ों को लगाने की दिशा में कोई विशेष प्रयास नजर आते थे।
वर्तमान में निवाई कस्बे में जयपुर-टोंक मुख्य मार्ग के अलावा झिलाय रोड पर भी अनेक स्थानों पर पौधरोपण के साथ-साथ सीमेन्टेड ट्री गार्ड इस बात का इशारा करते हैं कि निवाई कस्बा पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ी है। यह सब अचानक एक ही दिन में नहीं हो गया है।
कस्बे के जागरुकता का ही असर है कि यहां पालिका ने कस्बे के सुनियोजित विकास के लिए जगह-जगह इलाकों के नामों की पहचान को बरकरार रखने के लिए साइन बोर्ड लगा रखे हैं। जिला मुख्यालय टोंक में अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कार्य नजर नहीं आता है।
निवाई कस्बे में मुख्य मार्गों पर जहां प्रमुख इलाकों के नाम बाकायदा लम्बे-चौड़े बोर्ड पर लगे हुए हैं वहीं यहां की गलियों को इन साइन बोर्ड से पहचानना भी आसान है। नगर पालिका ने
पिछले कुछ वर्षोे में नई बसी कॉलोनियों के नाम के बोर्ड लगा रखे हैं। इससे कस्बे में आने वाले लोगों को इलाके तक पहुंचना कठिन नहीं रहता। यहां के प्रसिद्ध स्थान चाहेे वह धार्मिक स्थल हो या पार्क या फिर अनाज मण्डी सभी जगह प्रमुखता के साथ साइन बोर्छ लगे हैं। ऐसे में पालिका के इलाके में किसी भी प्रमुख स्थान को खोजना आसान रहता है।
जारी है विकास
निवाई में नगर पालिका की ओर से विकास कार्य को योजना बनाकर और व्यापक रूप दिया जाएगा। कस्बे में मूलभूत सुविधाएं और बढ़ाई जाएंगी। हाल ही नई कॉलोनियां में पालिका की ओर से प्लॉट की नीलामी की गई हैं। कॉलोनियां में मोरम डाली गई है। राजकुमारी शर्मा, पालिकाध्यक्ष, नगर पालिका, निवाई
ताकि नहीं हो किसी को दिक्कत
कस्बे में आने वाले लोगों को गलियों में जाने तथा किसी से मिलने के लिए पहले साइन बोर्ड नहीं थे, ऐसे में अनजान लोगों को यहां आने पर लोगों से पूछताछ करनी पड़ती थी।
कई इलाके बने खास
कस्बे में जमात, पुलिस थाना, दादाबाड़ी, अहिंसा सर्किल, शिवाजी पार्क आदि ऐसे इलाकों में शामिल हैं, जहां का सौन्दर्य निवाई को निराला बनाता है। कस्बे में नई कॉलोनियों में भी निरन्तर विकास कार्य जारी है।
सज्जा से चार चांद
नगर पालिका ने जगह-जगह ऐसे स्थानों को चिन्हित कर कस्बे की साज-सज्जा में चार चांद लगाए हैं। जयपुर रोड से निवाई कस्बे में प्रवेश करते ही दोनों ओर रोड का डिवाइडर कस्बे की अलग ही छटा बिखेरता है।
रात में जगमगाता है कस्बा
इसके अलावा रोड के बीच में अनेक डिजाइजर लाइटें रात में जगमग होती हैं तो निवाई कस्बा किसी शहर से कम नहीं लगता। कस्बे के लोगों का तो यहां तक कहना है कि भले ही टोंक जिला है, लेकिन निवाई कस्बा सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ जिले से कम नहीं है।
सत्येन्द्र पोरवाल
