
आधार ऑपरेटर की सेवाएं बाधित...तो पेंशन बंद हो जाएगी
राजस्थान के टोंक जिले में दस वर्ष बाद आधार अपडेट की अंतिम तिथि 14 दिसंबर दे रखी है। वही यूआईडीआई विभाग ने आधार के नए साफ्टवेयर में अचानक बदलाव से कार्य प्रभावित हो रहा है। जिससे नए आधार पंजीकरण व जन्मतिथि, नाम आदि का संशोधन नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सूचना एवं प्रौधोगिकी विभाग ने करीब एक सप्ताह पूर्व आधार मशीन को यूसीएल में परिवर्तन कर दिया है। साथ ही आधार साफ्टवेयर में नया अपडेट किया है। जिसके चलते आधार सेंटरों पर नए साफ्टवेयर के तहत आधार में मात्र मोबाइल नम्बर व पता परिवर्तन हो रहा है।
आधार के नए साफ्टवेयर में जन्मतिथि, नाम, ***** आदि का संशोधन बंद कर दिया है। जिससे लोगों के आधार कार्ड में शुद्धिकरण का कार्य नहीं हो पा रहा है।वही 10 वर्ष पुराने आधार का निशुल्क अपग्रेड 14 दिसंबर तक होना है।ऐसे में लोग आधार सेंटरों के प्रतिदिन चक्कर लगा रहे है।
सॉफ्टवेयर के चलते लोग बेहद परेशान हो रहे है। लोगों का कहना है कि आधार में शुद्धिकरण नहीं होने से उनके सरकारी कामकाज अटके हुए है।इन दिनों कॉलेज के फार्म चल रहे है।
विद्यार्थियों के लिए यूजीसी ने इस बार एबीसी आईडी बनवाना अनिवार्य कर दिया है। एबीसी आईडी भी आधार से ही बनती है। उनका नाम गलत होने से एबी सीआईडी नहीं बन पा रही है।
जिससे कॉलेज के परीक्षा फार्म नहीं भर पा रहे है। यूआईडीआई विभाग ने आधार संशोधन पुनः शुरु नहीं किया तो उन्हें एबी सीआईडी के बिना परीक्षा के फार्म नहीं भर सकेंगे। जिससे उनको को भविष्य खराब होने की चिंता सता रही है। वहीं जन आधार केवाईसी भी बिना आधार के शुद्धिकरण के बिना नहीं हो पा रही है। जिससे समाज कल्याण विभाग की छात्रवृति का फार्म नहीं भर पा रहे है।
इस तरह लोगों के आधार से संबंधित सभी कार्य रुके हुए है। पेंशनरो ने बताया कि इन दिनों पेंशन सत्यापन कार्य चल रहा है। बायोमेट्रिक फिंगर नहीं आ रहे हैं।
जिसके बिना सत्यापन नहीं हो पा रहा है। अपडेट के लिए आधार सेंटर पर जाते हैं तो आपरेटर द्वारा कार्य नहीं होने की जानकारी दी जा रहीं हैं। उन्होंने बताया कि उनके सत्यापन नहीं हुआ तो पेंशन बंद हो जाएगी।
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक प्रोग्रामर हेमेंद्र मीना ने बताया कि यूआईडीआई ने सभी आधार मशीनों को यूसीएल में परिवर्तन कर दिया है। नई गाईड लाईन आने पर ही आधार संशोधन हो पाएगा।शहर व ब्लाक में करीब 8 आधार मशीन संचालित हैं।जो बंद चल रही है।
Published on:
12 Dec 2023 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
