17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांचवीं व आठवीं बोर्ड कक्षा में कम अंक तो संस्था प्रधान पर गिरेगी गाज, 90 प्रतिशत से अधिक वालों को मिलेगा प्रमाण पत्र

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं व बारहवीं कक्षा में परिणाम कम होने पर शिक्षकों व संस्था प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। अब पांचवीं व आठवीं कक्षा के परिणाम के आधार पर भी संस्था प्रधानों का सम्मान होगा।

2 min read
Google source verification
8th and 5th Exam Result

दसवीं व बारहवीं कक्षा में परिणाम कम होने पर शिक्षकों व संस्था प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।

  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं व बारहवीं कक्षा में परिणाम कम होने पर शिक्षकों व संस्था प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। अब पांचवीं व आठवीं कक्षा के परिणाम के आधार पर भी संस्था प्रधानों का सम्मान होगा।

कक्षा आठवीं व पांचवीं में परीक्षा परिणाम में 90 प्रतिशत या अधिक विद्यार्थियों के ग्रेड ए प्राप्त करने वाले संस्था प्रधानों को शिक्षा विभाग की ओर से प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। वहीं 50 प्रतिशत या अधिक विद्यार्थियों के ग्रेड ई प्राप्त करने पर संस्था प्रधान के विरुद्ध सीसीए नियम 17 के तहत कार्रवाई की जाएगी। यदि एक स्कूल में एक कक्षा का परिणाम श्रेष्ठ रहा। वहीं दूसरी कक्षा में न्यून रहा है और सीसीए 17 के तहत नोटिस दिया जा रहा है तो एक कक्षा के लिए प्रमाण पत्र भी नहीं दिया जाएगा।


शिक्षकों को भी मिलेगा मान

कक्षा आठवीं व पांचवीं में विषय परीक्षा परिणाम में 95 प्रतिशत या उससे अधिक विद्यार्थियों के ग्रेड ए प्राप्त करने पर शिक्षक को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। वहीं 40 प्रतिशत या अधिक विद्यार्थियों के ग्रेड डी प्राप्त करने पर शिक्षक के खिलाफ सीसीए 17 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

ग्रेङ्क्षडग सिस्टम में पांच तरह की ग्रेड की तय

प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने ग्रेङ्क्षडग सिस्टम में पांच तरह की ग्रेड तय की है। इन पांच ग्रेङ्क्षडग को प्राप्त करने के लिए अंक भी निर्धारित हैं। नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अनुसार भले ही कक्षा आठवीं बोर्ड में किसी विद्यार्थी को अनुत्तीर्ण घोषित नहीं किया जाता है। परन्तु विद्यार्थी के 33 प्रतिशत से कम अंक रहने वाले विषय में ई ग्रेड दी जाएगी। इसका मतलब होगा कि इस विषय की पूरक परीक्षा देनी होगी। यानि ए, बी, सी, डी ग्रेड मिली तो आठवीं पास, अगली कक्षा 9 में क्रमोन्नत होना। जबकि ई ग्रेड का मतलब होगा सप्लीमेंट्री।

विद्यार्थियों की जुलाई में पूरक परीक्षा

कक्षा 5 वीं व 8 वीं के विद्यार्थियों ने ई ग्रेड प्राप्त की है तो उन्हें तो जुलाई माह में होने वाली पूरक परीक्षा में शामिल होना होगा। हालांकि 5 वीं कक्षा में पूरक परीक्षा में विद्यार्थी ई ग्रेड ही लाता है तो भी उसे कक्षोन्नत करते हुए अगली कक्षा के लिए अपग्रेड कर दिया जाएगा लेकिन कक्षा 8 वीं में ई ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थी पूरक परीक्षा में भी सफल नहीं हुआ तो उसे फेल माना जाएगा।


नोटिस व सम्मान में इन बातों का रखा जाएगा ध्यान

संस्था प्रधान व शिक्षक का स्कूल में जुलाई से फरवरी तक कम से कम पांच माह का ठहराव हो। शैक्षणिक या अतिरिक्त संचालन के लिए नियुक्ति अवधि इसमें शामिल की जाएगी। पूरक परीक्षा परिणाम को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा।
शिक्षक की गणना उसकी ओर से पढ़ाई जाने वाली सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों की संख्या व परिणाम के आधार पर की जाएगी। सानुग्रह उत्तीर्ण विद्यार्थियों का परिणाम विद्यालय व शिक्षक के परीक्षा परिणाम में शामिल किया जाएगा।

इनका कहना है
प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन कक्षा 5 एवं प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा कक्षा 8 (2024) के परीक्षा परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। जिन शिक्षकों/संस्था प्रधानों का परीक्षा परिणाम मानक स्तर से कम रहा है उनके विरुद्ध उच्चाधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाई की जाएगी।
विष्णु शर्मा, सीबीईओ, पीपलू।

ये देंगे प्रमाण पत्र व नोटिस:

संस्था प्रधान को श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम प्रमाण पत्र संयुक्त निदेशक और शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से दिए जाएंगे। नोटिस भी इनकी ओर से ही दिए जाएंगे।